Twitter के हजारों डॉलर का सामान चिंदियों में बेच रहे Elon Musk! कंपनी के फर्नीचर से लेकर iMac तक रखे गए सेल पर
Twitter Office Fire Sale: ट्विटर ऑफिस में सेल चल रही है, वो भी कंपनी के पुराने लेकिन महंगे फर्नीचर से लेकर हजारों डॉलर के किचन के उपकरण, कंपनी के लोगो और महंगी मशीनरी सबकुछ नीलामी पर रखा गया है.
Twitter Office Sale: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बना ही हुआ है. पिछले साल Elon Musk के टेकओवर करने के बाद से ही कंपनी बज़ में बनी हुई है. लेकिन अब आम लोगों के पास भी मौका है कि वो इस बहती गंगा में हाथ धो सकें. दरअसल, ट्विटर ऑफिस में सेल (Twitter Office Fire Sale) चल रही है, वो भी कंपनी के पुराने लेकिन महंगे फर्नीचर से लेकर हजारों डॉलर के किचन के उपकरण, कंपनी के लोगो और महंगी मशीनरी सबकुछ नीलामी पर रखा गया है. लेकिन जिस हिसाब से कीमतें रखी गई हैं, उसे देखकर लगता है कि मस्क की नेतृत्व में कंपनी फंड जुटाने से ज्यादा सफाई करने में लगी है. दरअसल, नीलामी में रखी गई चीजों की जो कीमत रखी गई है, वो तो इसी ओर इशारा कर रही हैं.
Twitter Office के 600 से ज्यादा आइटम्स को सेल पर रखा गया
कैलिफोर्निया में कंपनी के हेडक्वार्टर में 17 जनवरी से हो रही नीलामी 18 जनवरी को भी चलेगी. इस नीलामी में 600 से ज्यादा चीजें बिक रही हैं. कई आइटम ऐसे हैं, जिन्हों खरीदा तो हजारों डॉलर में गया था, लेकिन नीलामी में उनकी कीमत महत 25 से 50 डॉलर तक रखी गई है. ऐसे में अगर कोई स्टार्टअप अपना नया ऑफिस सेटअप करना चाहता है, या कोई भी छोटा बिजनेस अपने लिए फर्नीचर या दूसरे इक्विपमेंट्स खरीदना चाहता है, तो उसके लिए यह बढ़िया मौका हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Twitter के बाद अब इस कंपनी पर पड़ी Elon Musk की नजर, शॉपिंग लिस्ट में शामिल कर लिया है नाम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ऑक्शनिंग कंपनी Heritage Global Company इस नीलामी को करवा रही है. आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं कि ट्विटर ऑफिस के किन-किन चीजों को सेल पर डाल दिया गया है. साइट के मुताबिक, इस सेल में कुल 631 चीजों की नीलामी होनी है, जिसमें ट्विटर ऑफिस के किचन इक्विपमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और मेमोरेबिलिया की सेल लगी हुई है.
Twitter Sale में क्या-क्या बिक रहा है?
सेल में एक रोटिसरी ओवन है, जिसमें एक साथ 24 चिकन रोस्ट किए जा सकते हैं. 20 गैलन की क्षमता वाला वेजिटेबल ड्रायर है, इंडस्ट्री ग्रेड की कॉफी मशीनें हैं. कई स्मार्ट टीवी, तीन iMac, पांच पर्सनल फोन बूथ हैं. ट्विटर के थ्रीडी लोगो भी बिक रहे हैं. फर्नीचर में हाई टॉप टेबल, कॉफी टेबल, राउंड कैफै टेबल, ड्रॉअर्स, बार स्टूल, हाई-एंड चेयर्स सहित और भी बहुत सारी चीजें हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:06 PM IST