Tata Group की इस कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, निवेशकों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
Titan Share: टाटा ग्रुप (Titan Group) की कंपनी टाइटन (Titan) चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क (Tanishq) के 18 नए अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है.
टाइटन चालू वित्त वर्ष में तनिष्क के 18 नए अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलेगी. (File Image)
टाइटन चालू वित्त वर्ष में तनिष्क के 18 नए अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलेगी. (File Image)
Titan Share: टाटा ग्रुप (Titan Group) की कंपनी टाइटन (Titan) चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क (Tanishq) के 18 नए अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है. इनमें से ज्यादातर स्टोर खाड़ी क्षेत्र में खोले जाएंगे. इससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय स्टोर की संख्या 25 पर पहुंच जाएगी.
टाइटन कंपनी लि. (Titan Company Ltd) की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ नए क्षेत्रों में स्टोर खोलने की परिचालन जटिलताओं के बावजूद कंपनी ने गल्फ कॉरपोरेश काउंसिल (GCC) और अमेरिकी बाजार में तनिष्क (Tanishq) ब्रांड के आभूषणों की उपभोक्ता मांग के मद्देनजर ‘आक्रामक तरीके’ से विस्तार की रणनीति बनाई है.
ये भी पढ़ें- अब Zero डिग्री तापमान में भी उगाएं हरी सब्जियां, कमाएं बंपर मुनाफा
FY23 में खुले 5 स्टोर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाइटन ने कहा, कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 25 अंतरराष्ट्रीय स्टोर का लक्ष्य लेकर चल रही है. तनिष्क ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने अंतरराष्ट्रीय तनिष्क स्टोर की संख्या को 2 से बढ़ाकर 7 कर ली है. कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और वह अपनी उपस्थिति को और आक्रामक तरीके से बढ़ाना चाहती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि तनिष्क का लक्ष्य एनआरआई/पीआईओ बाजार में प्रमुख आभूषण ब्रांड बनने का है. आभूषणों के अलावा, टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी ने पिछले साल दुबई में चश्मा ब्रांड ‘टाइटन आई प्लस’ (Titan Eye+) का अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्टोर भी खोला था. कंपनी ने और भी स्टोर खोलने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें- मडुआ है किसानों के लिए वरदान, कम लागत में होगी तगड़ी कमाई, जानिए तरीका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- मालामाल कर देगी मुर्गे की ये नस्ल, होगी छप्परफाड़ कमाई
05:55 PM IST