Railway Stock ने जारी किया दमदार नतीजा, Q3 मुनाफा 91% उछला, 1 साल में दिया 419% का तगड़ा रिटर्न
Titagarh Rail Systems Share Price: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में TITAGARH का मुनाफा 91.25 फीसदी बढ़कर 75.03 करोड़ रुपये हो गया.
Titagarh Rail Systems Share Price: रेलवे स्टॉक (Railway Stock) टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में रेलवे कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में TITAGARH का मुनाफा 91.25 फीसदी बढ़कर 75.03 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में रेलवे कंपनी का मुनाफा 39.22 करोड़ रुपये था. बता दें कि 1 साल में रेलवे स्टॉक ने शेयरधारकों को 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Titagarh Rail Systems Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems) का नेट रेवेन्यू 24.57 फीसदी बढ़कर 954.68 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में रेवेन्यू 766.4 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही में कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 52.30 फीसदी की उछाल के साथ 110.67 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 72.66 करोड़ रुपये था. Q3 में EBITDA Margin 9.48% से बढ़कर 11.59% हो गई.
ये भी पढ़ें- LIC में धुआंधार तेजी, पहली बार शेयर ₹1,000 के पार, मार्केट कैप हुआ ₹6.42 लाख करोड़, 10 महीने में 94% रिटर्न
Titagarh Rail Systems Order Book
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TRSL के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश चौधरी ने कहा, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन लगातार ऑपरेशन स्पीड को दर्शाता है. TRSL के पास 27,466 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. इसमें फ्रेट रोलिंग और पैसेंजर रोलिंग स्टॉक हैं. जनवरी 2024 में, टीआरएसएल अन्य कंपनियों के मुकाबले वैगन्स का अब तक का सबसे अधिक मासिक उत्पादन हासिल करके भारत के रोलिंग स्टॉक उद्योग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर तक पहुंच गया.
Titagarh Rail Systems Detials
पश्चिम बंगाल और भरतपुर, राजस्थान में Titagarh के अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ने 1021 वैगन्स का सफलतापूर्वक उत्पादन किया, जो रेलवे वैगन मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में अग्रणी के रूप में टीआरएसएल (TRSL) की स्थिति को मजबूत करने वाली कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें- Railway Stock लेकर आई बड़ी खबर, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी को पसंद, सिर्फ 6 महीने में दिया 103% रिटर्न
कंपनी को पुणे मेट्रो और सूरत मेट्रो परियोजनाओं के लिए मेट्रो टैन के निर्माण और आपूर्ति के ऑर्डर के अलावा भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा वैगन्स के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया गया है. टीआरएसएल वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat trains) और फोर्ज्ड व्हील्स (Forged Wheels) के ऑर्डर भी मिले हैं.
Titagarh Rail Systems Share Price
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है. स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो टीटागढ़ (Titagarh Rail Systems Share Price) के शेयर ने 1 साल में 419 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 3 महीने में यह 30 फीसदी और 6 महीनेमें 57 फीसदी चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 13,748.17 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1249 और लो 194.80 है.
ये भी पढ़ें- भारत में 100 साल से कारोबार कर रही टायर कंपनी ने दिया 260% स्पेशल डिविडेंड का तोहफा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
06:34 PM IST