5 तिमाही बाद घाटे से मुनाफे में आई Tata Group की ये कंपनी, शेयर बना 'रॉकेट', 3 साल में 490% रिटर्न
Tejas Networks Share Price: मजबूत Q4 नतीजे के चलते कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. BSE पर टाटा ग्रुप की कंपनी का स्टॉक ऑल टाइम हाई 1086.90 के स्तर पर पहुंच गया.
Tejas Networks Share Price: टाटा गुप (Tata Group) की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर में शानदार तेजी दर्ज की गई. मजबूत Q4 नतीजे के चलते कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. BSE पर टाटा ग्रुप की कंपनी का स्टॉक ऑल टाइम हाई 1086.90 के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि तेजस नेटवर्क्स 5 तिमाही बाद घाटे से मुनाफे में लौटी है.
Tejas Networks Q4FY24: कैसे रहे नतीजे?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में Tejas Networks का नेट प्रॉफिट 147 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 11.5 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था. तेजस नेटवर्क्स का नेट रेवेन्यू Q4FY24 में 343 फीसदी बढ़कर 1,327 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 299.30 करोड़ रुपये था. Q4 के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक 8,221 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Power Stock के लिए गुड न्यूज! नतीजे के बाद कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, Q4 मुनाफा 61% बढ़ा, 1 साल में 520% रिटर्न
Tejas Networks Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेजस नेटवर्क्स के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 37 फीसदी, एक महीने में 58 फीसदी और 3 महीने में 46 फीसदी बढ़ा है. इस साल शेयर में अब तक 25 फीसदी की तेजी आई है. 6 महीने में यह 31 फीसदी और एक साल में 71 फीसदी उछाल है. पिछले दो साल में स्टॉक का रिटर्न 115 फीसदी और 3 साल में करीब 490 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:45 PM IST