टेक महिंद्रा के Q4 नतीजे आए: शेयर रखने वालों पर बरसा पैसा, कंपनी ने दिया मोटा डिविडेंड, जानें कैसा रहा मुनाफा
Tech Mahindra ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में करीब 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1118 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी ने 32 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है.
आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है.
Tech Mahindra Q4 Results: आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1117.7 करोड़ रुपए का रहा. तिमाही आधार पर इसमें 13.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रेवेन्यू 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 13718 करोड़ रुपए रहा. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स तिमाही आधार पर 19.9% की गिरावट के साथ 1318 करोड़ रुपए रहा.
सालाना आधार पर कैसा रहा प्रदर्शन
सालाना आधार पर प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू में 13.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. नेट प्रॉफिट में करीब 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. प्रॉफिट मार्जिन 12.4 फीसदी से घटकर 8.1 फीसदी रहा. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 18 फीसदी की गिरावट के साथ 1318 करोड़ रुपए रहा.
FY2023 का प्रदर्शन
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो रेवेन्यू 53290 करोड़ रुपए का रहा. इसमें 19.4 फीसदी की तेजी रही. नेट प्रॉफिट 4831 करोड़ रुपए का रहा. इसमें 13.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मार्जन 12.5 फीसदी से घटकर 9.1 फीसदी पर आ गया.
32 रुपए के डिविडेंड का ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टेक महिंद्रा ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 640 फीसदी यानी प्रति शेयर 32 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. अगर AGM की बैठक में इसपर मुहर लग जाता है तो 11 अगस्त तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:57 PM IST