TCS Q2 Results Preview: कैसे रहेंगे TCS के Q2 रिजल्ट? शेयर बायबैक पर भी रहेगी नजर
TCS Q2 Results Preview: टाटा ग्रुप की कंपनी की बोर्ड मीटिंग 11 अक्टूबर को है, जिसमें शेयर बायबैक के साथ सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी. ग्लोबल आर्थिक संकट के बीच नतीजे कैसे रहेंगे?
TCS Q2 Results Preview: बाजार के जोरदार एक्शन के बीच नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. घरेलू कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS भी नतीजे जारी करने को तैयार है. टाटा ग्रुप की कंपनी की बोर्ड मीटिंग 11 अक्टूबर को है, जिसमें शेयर बायबैक के साथ सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी. ग्लोबल आर्थिक संकट के बीच नतीजे कैसे रहेंगे? मार्केट का क्या अनुमान है? इस पर ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम में डीटेल पेश किया है.
TCS Q2 में नतीजे कैसे रहेंगे?
TCS (कंसो) (QoQ)
Q2FY24 Q1FY24
आय ₹60200 Cr VS ₹59381 Cr, +1.4%
$आय ₹729.5 Cr VS ₹722.6 Cr, +1.0%
EBIT ₹14500 Cr VS ₹13755 Cr, +5.4%
Margin 24.1% VS 23.2%
PAT ₹11350 Cr VS ₹11074 Cr, +2.5%
TCS: Q2 को लेकर अनुमान
- CC आय में 1.1% की बढ़त की उम्मीद
- डॉलर आय में 1% की बढ़त संभव
- सभी वर्टिकल्स में सामान्य ग्रोथ रहने का अनुमान
- वेतन खर्च नहीं होने से और ऑपरेटिंग लिवरेज बढ़ने से मार्जिन में उछाल की उम्मीद
- डील रैंपअप, पाइपलाइन, BFSI वर्टिकल और मार्जिन की कमेंटरी पर रहेगा फोकस
TCS: शेयर बायबैक
- शेयर बायबैक लगभग ₹4500 के भाव पर आ सकता है
- 19500 से 21500 करोड़ रुपए का हो सकता है बायबैक
- 1.2% से 1.3% इक्विटी शेयर का कर सकती है बायबैक
- कंपनी के पास 30 जून 2023 को लगभग 61000 करोड़ का कैश/बैंक/इन्वेस्टमेंट
- पिछले 3 बायबैक में कैश/बैंक/इन्वेस्टमेंट का लगभग 35% उपयोग किया था
TCS के पिछले शेयर बायबैक
बायबैक का ऐलान बायबैक साइज (₹Cr) इक्विटी का हिस्सा
7 Jan 2022 18000 1.08%
5 Oct 2020 16000 1.42%
12 June 2018 16000 1.99%
16 Feb 2017 16000 2.85%
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बायबैक का ऐलान बायबैक प्राइस बायबैक प्रीमियम
7th Jan 2022 4500 16.8%
5 Oct 2020 3000 18.9%
12 June 2018 2100 20.3%
16 Feb 2017 2850 18.8%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:29 PM IST