TCS Q1 Results: दिग्गज आईटी कंपनी के नतीजे जारी, 12,040 करोड़ का नेट प्रॉफिट; देखें डीटेल
TCS Q1 Results: दिग्गज आईटी कंपनी TCS (Tata Consultancy Results) ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की आय अनुमान से थोड़ी कम रही है. वहीं, EBITDA में भी गिरावट दर्ज हुई है.
TCS Q1 Results: दिग्गज आईटी कंपनी TCS (Tata Consultancy Results) ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की आय और नेट प्रॉफिट अनुमान से थोड़ी कम रही है. वहीं, EBIT में भी गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी का EBIT 3% गिरा है. पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में ये 15,918 करोड़ था, जो गिरकर 15,442 करोड़ पर आ गया है. TCS ने 10 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
कैसे रहे आईटी दिग्गज के नतीजे?
TCS की आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.2% बढ़ी है. Q4FY24 के 61,237 करोड़ मुकाबले पहली तिमाही में ये 62,613 करोड़ पर रही है. अनुमान 62,280 करोड़ का था. EBIT पर अनुमान 15,280 करोड़ का था तो ये Q4FY24 में 3% गिरकर 15,442 पर आया है. मार्जिन में भी गिरावट है. Q4FY24 में ये 26% पर था, जोकि अब घटकर 24.7% पर आया है. अनुमान 24.5% का था. कंपनी का PAT यानी नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रहा है, जोकि Q4FY24 के 12,434 करोड़ से 3% घटा है. अनुमान 12,050 करोड़ का लगाया गया था.
मैनेजमेंट ने कहा कि इंडस्ट्री और मार्केट में ऑल राउंड ग्रोथ के साथ नए फाइनेंशियल ईयर की अच्छी शुरुआत हुई है. पहली तिमाही में वेतन में बढ़ोतरी के बावजूद ऑपरेटिंग मार्जिन मजबूत है. इस तिमाही में जो नेट हेडकाउंट है, वो संतोषजनक है.
TCS Dividend
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा ग्रुप की कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छी खबर भी दी है. कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 10 रुपए (1000%) के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह पहला डिविडेंड है. TCS Dividend के लिए 20 जुलाई रिकॉर्ड डेट और 5 अगस्त पेमेंट डेट रहेगी.
Geographical %yoy CC growth
North America -1.1%
United Kingdom +6%
Continental Europe +0.9%
Middle East & Africa +8.5%
Latin America +6.3%
Asia Pacific +7.6%
India +61.8%
04:39 PM IST