TCS Q2 Results: दिग्गज टेक कंपनी ने जारी किए नतीजे, मुनाफे से चूकी; निवेशकों को देगी 1,000% डिविडेंड
TCS Q2 Results: Tata Consultancy Services (TCS) ने वित्त वर्ष-2025 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी की आय में जहां बढ़ोतरी दर्ज हुई है, वहीं मुनाफे पर कंपनी चूक गई है. मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है.
TCS Q2 Results: दिग्गज टेक कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने वित्त वर्ष-2025 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी की आय में जहां बढ़ोतरी दर्ज हुई है, वहीं मुनाफे पर कंपनी चूक गई है. मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है. वहीं, आय और EBIT (Earnings Before Interest and Taxes) में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आज BSE Sensex पर TCS का शेयर (TCS Share Price) 0.56 प्रतिशत गिरकर 4,228.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
TCS की आय बढ़ी, मुनाफा घटा
कंसो मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 12,040 करोड़ से घटकर 11,909 करोड़ पर रहा है. वहीं, कंसो आय 64,259 करोड़ पर दर्ज हुई है. अनुमान 63,920 करोड़ का लगाया गया था. वैसे कंसो आय में बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई है. ये तिमाही दर तिमाही 62,613 से बढ़कर 64,259 पर आ गई है.
कंसो मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 12,040 करोड़ से घटकर 11,909 करोड़ पर रहा है. वहीं, कंसो आय 64,259 करोड़ पर दर्ज हुई है. अनुमान 63,920 करोड़ का लगाया गया था. वैसे कंसो आय में बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई है. ये तिमाही दर तिमाही 62,613 से बढ़कर 64,259 पर आ गई है. कंपनी ने कहा कि इस तिमाही में उसे एनर्जी, रिसोर्सेज़ और यूटिलिटीज़ के साथ मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस से ग्रोथ देखने को मिली.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं EBIT की बात करें तो यहां भी तिमाही दर तिमाही बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तिमाही में ये 15,442 करोड़ से बढ़कर 15,465 करोड़ पर रही है. वैसे EBIT के 15,950 करोड़ पर रहने का अनुमान था, इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन भी घटा है. QoQ के हिसाब से मार्जिन 24.7% से घटकर 24.1% पर रही. अनुमान 24.85% पर था. कंपनी के मुताबिक, इस तिमाही में एट्रिशन रेट 12.1% से बढ़कर 12.3% पर रहा.
TCS ने किया अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर दी गई अपनी फाइलिंग में ये भी बताया कि उसने 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी 5 नवंबर, 2024 को डिविडेंड देगी. रिकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर को रखा गया है.
05:04 PM IST