TCS के नए MD & CEO के कृतिवासन ने कहा- ग्राहकों के ट्रांसफॉर्मेशन पर करेंगे काम
Tata Group की कंपनी TCS के मैनेजमेंट बदलाव पर शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी नए MD & CEO के कृतिवासन ने अपने प्राथमिकताओं की जानकारी दी.
TCS
TCS
टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नए एमडी एंड सीईओ (MD & CEO) के कृतिवासन का कहना है कि वे ग्राहकों के ट्रांसफॉर्मेशन पर काम करेंगे और कंपनी के मूल सिद्धांतों पर आगे बढ़ेंगे. TCS मैनेजमेंट में बड़े बदलाव के बाद शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जी बिजनेस के एक सवाल के जवाब में कृतिवासन ने कह, हमारे पास कोर सेटअप और वैल्यूज हैं. इसमें कंपनी के इम्प्लॉइज, कस्टमर पर फोकस है और यह हमारी ग्रोथ को ड्राइव करने वाले इंजन के लिए अहम हैं. हमारा हमेशा से प्रयास अपने कस्टमर्स के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने पर है.
ग्राहकों के ट्रांसफॉर्मेश से आएगी ग्रोथ: कृतिवासन
कृतिवासन ने कहा, ''जहां तक मार्केट सिचुएशन में बदलाव की बात है, हम कहां-क्या करना चाहते हैं, इसको रीकैलिबेट करते हैं. अगले 6 महीने तक राजेश के साथ हम इस पर मिलकर काम करेंगे कि हमें क्या करना है.'' माइक्रो इकोनॉमिक हालात की बात है, तो हमारा मानना है कि हर समय बाजार में बदलाव आता है और इससे नए अवसर बनते हैं. माइक्रो इकोनॉमिक हालातों में बदलाव का मतलब यह नहीं है कि कस्टमर्स ने जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन किया है, उन्हें इसे रोकने की जरूरत है. हकीकत में यहां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है. दूसरी तिमाही तक माइक्रो इकोनॉमिक में दिक्कत बनी रह सकती है लेकिन ग्राहकों के ट्रांसफॉर्मेश से ग्रोथ आने की उम्मीद है.
कंपनी के पास बेहतर वर्कफोर्स मौजूद: राजेश गोपीनाथन
TCS के MD, CEO पद छोड़ रहे राजेश गोपीनाथन ने कहा कि कंपनी के पास बेहतर वर्कफोर्स मौजूद है. TCS के साथ सफर शानदार रहा. कंपनी छोड़ने के लिए इससे बेहतर समय नहीं है. वित्त वर्ष के शुरू होने के साथ नया CEO लाना चाहते थे. मैनेजमेंट में बदलाव बहुत ही आसानी से होगा. पद छोड़ने को लेकर एन चंद्रशेखरन के साथ बातचीत लंबे समय से जारी थी. अगले 6 महीने में राजेश गोपनाथन के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने TCS में भरोसा जताने के लिए ग्राहकों को धन्यवाद दिया. राजेश गोपीनाथन का इस्तीफा 15 सितंबर 2023 से प्रभावी होगा.
कौन हैं कृतिवासन
- - TCS में 34 साल का लम्बा अनुभव.
- - पिछले 20 सालों से राजेश गोपीनाथन के साथ काम किया है.
- - BFSI वर्टीकल के प्रेजिडेंट और ग्लोबल हेड.
- - TCS में delivery, relationship management, large-program management, और sales एरिया पर काम किया है.
- - Coimbatore Institute of Technology से Mechanical Engineering में Bachelor’s डिग्री की.
- - IIT Kanpur से industrial and Management Engineering में Master's Degree किया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
देखिए मैनेजमेंट में बदलाव पर TCS की प्रेस कॉन्फ्रेंस#ZeeBusiness के सवाल पर मैनेजमेंट का जवाब
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 17, 2023
LIVE- https://t.co/tiG70kIryA@TCS @AnilSinghvi_ @SwatiKJain pic.twitter.com/MYawBum7ST
09:34 PM IST