Tata Steel Share Price: टाटा ग्रुप की इस कंपनी के प्रॉफिट में आई 90% की भारी गिरावट, रेवेन्यू फ्लैट रहा
Tata Steel Share Price: आज टाटा स्टील ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंसोलिडेटे रेवेन्यू में महज 1 फीसदी की गिरावट आई. आज इसका शेयर भी फ्लैट रहा.
Tata Steel Share Price: देश की प्रमुख स्टील कंपनी टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 90 फीसदी घटकर 1297 करोड़ रुपए रह गया. टाटा स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है. स्टील कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,547.70 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. टाटा स्टील की कुल आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 60,206.78 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले की समान अवधि में यह 60,657.98 करोड़ रुपए थी.
खर्च में भी आया उछाल
कंपनी का कुल खर्च भी इस तिमाही में बढ़कर 57,684.09 करोड़ रुपए हो गया. वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह 47,239.63 करोड़ रुपए था. घरेलू स्टील कंपनी टाटा स्टील दुनिया के शीर्ष स्टील उत्पादकों में से एक है.
ग्रुप की सात कंपनियों के मिलाने की मिली मंजूरी
टाटा स्टील के बोर्ड ने ग्रुप की सात लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियों को कंपनी में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ICICI Securities ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सितंबर तिमाही में मेटल्स कंपनियों के प्रॉफिट पर असर दिखाई देगा. कोकिंग कोल की कीमत में तेजी का मार्जिन पर असर दिखा है. इसके अलावा निर्यात में गिरावट का भी असर हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के लिए खरीद की सलाह
हालांकि, IIFL Securities के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने टाटा स्टील में खरीद की सलाह दी है. उन्होंने इसके लिए टार्गेट प्राइस 200 रुपए का रखा है. यह अगले 12 महीने के लिहाज से है. आज यह शेयर 101 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस करीब 100 फीसदी ज्यादा है. ग्रीन स्टील के लिए कंपनी को पहला क्लाइंट फोर्ड के रूप में मिला है.
(भाषा इनपुट के साथ)
06:58 PM IST