TATA SKY का बदल गया नाम, अब इस कंपनी नाम से आपको मिलेगी सर्विस
TATA SKY name changed: टाटा स्काई की नई आइडेंटिटी TATA PLAY को वेंचरथ्री, लंदन ने तैयार की है और इसे ओगिल्वी इंडिया ने इसका डिजाइन तैयार किया है. टाटा और टाटा प्ले, टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेडमार्क हैं.
कंपनी ने आज से शुरू होने वाले और आने वाले महीनों में सभी टचप्वाइंट्स पर नई ब्रांड आइडेंटिटी का जोरदार प्रचार करेगी.
कंपनी ने आज से शुरू होने वाले और आने वाले महीनों में सभी टचप्वाइंट्स पर नई ब्रांड आइडेंटिटी का जोरदार प्रचार करेगी.
TATA SKY name changed: डीटीएच यानी डायरेक्ट टू होम सर्विस देने वाली और पे टीवी प्लेटफॉर्म टाटा स्काई (TATA SKY) का नाम बदल गया है. कंपनी का नया नाम अब टाटा प्ले (TATA PLAY) हो गया है. यानी अगर आप टाटा स्काई के कस्टमर हैं तो अब आप टाटा प्ले के नाम वाली कंपनी के कस्टमर कहलाएंगे. कंपनी ने बुधवार को इस नाम की घोषणा की है.
एक ब्रांड आइडेंटिटी का समय
टाटा प्ले लिमिटेड के एमडी और सीईओ हरित नागपाल ने इस मौके पर कहा कि टाटा स्काई ने ओटीटी और ब्रॉडबैंड में एंट्री कर कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन का एक ईकोसिस्टम बनाने के लिए अपने मुख्य व्यवसाय में मार्केट लीडरशिप का फायदा उठाया है. हमारा मानना है कि यह एक ब्रांड आइडेंटिटी का समय है जो हमारे डीटीएच कारोबार से अलग है.
नई आइडेंटिटी की डिजाइन
कंपनी के मुताबिक, टाटा स्काई की नई आइडेंटिटी TATA PLAY को वेंचरथ्री, लंदन ने तैयार की है और इसे ओगिल्वी इंडिया ने इसका डिजाइन तैयार किया है. कंपनी ने कहा कि आज से शुरू होने वाले और आने वाले महीनों में सभी टचप्वाइंट्स पर नई ब्रांड आइडेंटिटी का जोरदार प्रचार किया जाएगा. टाटा और टाटा प्ले टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेडमार्क हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नए ब्रांड में कलर
टाटा प्ले लिमिटेड के चीफ कम्यूनिकेशन ऑफिसर अनुराग कुमार ने कहा कि गहरे नीले और सफेद रंग के साथ गुलाबी और बैंगनी रंग के ब्रांड कलर लोगों को पसंद आएंगे. उन्होंने कहा कि नए ब्रांड नाम टाटा प्ले (TATA PLAY) के साथ, हम आपसे फन, पर्सनलाइजेशन, फ्लेक्सिबिलिटी, फ्रीडम, क्वालिटी, इनोवेशन और कनेक्शन का वादा करते हैं.
02:52 PM IST