गाड़ी खरीदारों के लिए बड़ा झटका! नए साल से महंगी होंगी Tata Motors की गाड़ियां, जानिए पूरी डीटेल्स
पिछले हफ्ते ही कार बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने भी ग्राहकों को झटका दिया. इसके तहत कंपनी ने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था.
अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि अगले साल से टाटा मोटर्स (Tata Motors) की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कीमतें (Tata Motors Price Hike) बढ़ाने वाली है. इसकी वजह पॉल्युशन को लेकर लागू होने वाला सख्त नियम है, जो कि अगले साल 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. एजेंसी से खास बातचीत में टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेष चंद्रा ने कहा कि रेगुलेटरी बदलावों के चलते लागत पर असर पड़ेगा. जबकि कमोडिटी कीमतों में नरमी देखने को मिली.
क्यों बढ़ेगी गाड़ी की कीमतें?
चंद्रा ने आगे कहा कि बैटरी की कीमतों में उछाल देखने को मिली. लेकिन इसका बोझ बाजार पर नहीं डाला गया. हम कमोडिटी कीमतों की चिंता को देखते हुए प्राइस हाइक कितनी बढ़ाई जाए इस पर एनलिसिस कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिहाज से देखें तो बैटरी की ऊंची कीमतों और नए रेगुलेशन का असर इस पर पड़ा है.
मारुति भी बढ़ाएगी कीमत
पिछले हफ्ते ही कार बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने भी ग्राहकों को झटका दिया. इसके तहत कंपनी ने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा कि जनवरी से नई दरें लागू होंगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लोगों में पॉप्युलर हैं टाटा की गाड़ियां
टाटा मोटर्स कई रेंज के मॉडल्स की बिक्री करती है. इसके तहत घरेलू बाजार में Punch, Nexon, Harrier और Safari जैसे मॉडल्स शामिल हैं. वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो इसमें Tiago EV और Nexon EV जैसे मॉडल शामिल हैं.
09:37 PM IST