चीते की रफ्तार से भी तेज दौड़ेगा इंटरनेट, 100Mbps वाले Broadband Plans, जानें कीमत
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jun 12, 2021 07:04 PM IST
Fastest Broadband plans- इंटरनेट स्पीड फास्ट होनी चाहिए, ये आज कल हर किसी की डिमांड बन गई है. कोविड-19 की वजह से कई लोग ऑफिस का काम घर से कर रहे हैं. ऐसे में कई लोग हैं, जिनके पास ब्रॉडबैंड नहीं है और वो लोग मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल होता ये है कि मोबाइन डाटा कभी भी आपका साथ बीच में छोड़ देता है. ऐसे में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कम कीमत में अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान वाले सबसे बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको 100Mbps की स्पीड देगा.
1/4
Excitel 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान
Excitel के प्लान की कीमत JioFiber broadband plan की कीमत के समान है. इसमें अगर आप सालाना ब्रॉडबैंड प्लान को खरीदते हैं, तो आपको 100 Mbps वाला यह प्लान महीने के हिसाब से 399 रुपये के हिसाब से पड़ेगा, लेकिन यह कीमत बिना टैक्स के साथ है. यानी आपको प्लान पर लगने वाले टैक्स के लिए अलग से भुगतान करना होगा.
2/4
JioFiber 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान
जियो फायबर में आपको मंथली पैक की कीमत 699 (Jio 699 Plan) रुपए पड़ेगी. यूजर्स को इस प्लान के साथ 100 Mbps की स्पीड मिलेगी, जिसके साथ अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे. कंपनी के अनुसार, इस JioFiber broadband plan पर आपको अतिरिक्त GST चार्ज का भुगतान करना होगा. इस पर यूजर को मंथली 3300 GB डेटा मिलेगा.
TRENDING NOW
3/4
Airtel Xstream 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल एक्सस्ट्रीम (Airtel Xstream ) के 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान (Airtel 799 Plan) को लेने पर भी सोच विचार कर सकते हैं. इस Airtel Xstream broadband plan के साथ यूजर को 100 Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही आपको Airtel Xstream Box भी मिलेगा, जिसके एक्सट्रीम ऐप आप टीवी चैनल और ओटीटी कंटेंट को फ्री में एक्सेस कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स को विंक म्यूजिक और Shaw Academy को भी एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी.
4/4