IOC के रिटेल आउटलेट पर EV चार्जर प्वाइंट लगाएगी Tata Power, 52 हफ्ते के नए हाई पर शेयर, 1 साल में दिया 52% रिटर्न
Tata Power Share Price: टाटा पावर की सब्सिडियरी TPEVCSL 500 से ज्यादा EV चार्जिंग प्वाइंट लगाने के लिए IOC से करार किया.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की पावर कंपनी टाटा पावर (Tata Power) का शेयर 11 दिसंबर 2023 को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंचा. Tata Power के शेयर में रिकॉर्ड तेजी इंडियन ऑयल (IOC) के रिटेल आउटलेट पर EV चार्जर लगाने की घोषणा से आई. कारोबार के अंत में टाटा पावर का शेयर 10.05 फीसदी की तेजी के साथ 333.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
IOC के रिटेल आउटलेट पर EV चार्जर लगाएगी
टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड (TPEVCSL) ने घोषणा की कि उसने देशभर में 500 से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग प्वाइंट लगाने के लिए देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ एक करार किया है. बता दें कि टाटा पावर की सब्सिडियरी TPEVCSL ने करार किया है.
ये भी पढ़ें- Onion Price: प्याज पर सरकार का बड़ा फैसला, किसान और ग्राहक दोनों को होगा फायदा, जानिए डीटेल
इन शहरों में लगेंगे EV चार्जिंग प्वाइंट्स
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
करार के मुताबिक, टाटा पावर की योजना मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे और कोच्चि जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, सलेम-कोच्चि हाईवे, गुंटूर-चेन्नई हाईवे और गोल्डन क्वार्डिलेटरल जैसे महत्वपूर्ण हाईवे पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने की है.
टाटा पावर (Tata Power) के बिजनेस डेवलपमेंट-ईवी चार्जिंग हेड वीरेंद्र गोयल ने कहा, IOCL की व्यापक मौजूदगी का उपयोग करते हुए टाटा पावर ने अलग-अलग क्षेत्रों में फास्ट और सुपरफास्ट चार्जिंग प्वांट्स लगाने की योजना बनाई है, जिससे सभी के लिए टिकाऊ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की पहुंच आसान होगी. टाटा पावर (Tata Power) के पास वर्तमान में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के क्षेत्र में लगभग 60% बाजार हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- UP के किसान सस्ते में खरीद सकेंगे एग्री मशीनें, योगी सरकार दे रही भारी सब्सिडी, 14 दिसंबर तक करें आवेदन
Tata Power Stock Performance
टाटा पावर (Tata Power Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में शेयर में 18.5 फीसदी का उछाल आया है. जबकि एक महीने में यह 33 फीसदी चढ़ा है. 3 महीने में 23 फीसदी तो एक साल में 52 फीसदी रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- प्याज के बाद अब लहसुन की कीमतों में लगी आग, 400 रुपये किलो पहुंचा भाव, एक महीने में दाम करीब दोगुने हुए
06:06 PM IST