बाजार बंद होने के बाद Tata Motors से जुड़ी ये खबर आई सामने, बुधवार को स्टॉक में दिखेगा एक्शन
Tata Motors: टाटा मोटर्स के शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. बता दें कि ये खबर बाजार बंद होने के बाद आई है और अब बुधवार को इस स्टॉक में एक्शन देखने को मिलेगा.
Tata Motors: टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर आ रही है. टाटा मोटर्स को उत्तर प्रदेश सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से टाटा मोटर्स (Tata Motors) को बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऐलान के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. बता दें कि ये खबर बाजार बंद होने के बाद आई है और अब बुधवार को इस स्टॉक में एक्शन देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से डीजल बस की 1,350 ‘चेसिस’ की सप्लाई का ऑर्डर मिला है.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह ठेका कंपनी के टाटा एलपीओ 1618 डीजल बस ‘चेसिस’ के लिए मिला है. इसे अंतर-शहर और लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया है. बयान में कहा गया कि यह ठेका टाटा मोटर्स को सरकारी निविदा प्रक्रिया के जरिये आयोजित ई-बोली के बाद मिला है.
बस ‘चेसिस’ की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. टाटा मोटर्स के अनुसार, उसने अभी तक कई राज्यों तथा सार्वजनिक परिवहन उपक्रमों को 58,000 से अधिक बसों की आपूर्ति की है. बता दें कि ये ऑर्डर डीजल बसों के संचालन के लिए मिला है.
Tata Motors के स्टॉक में कैसा रहा एक्शन?
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर की बात करें तो आज इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है. टाटा मोटर्स के इस शेयर में 0.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और ये शेयर लााल निशान के लेवल के साथ बंद हुआ है.
06:04 PM IST