Tata Group की जेम्स टाइटन ने CaratLane में खरीदा 27% का एडिशनल स्टेक
Tata Group की जेम्स टाइटन ने CaratLane में 27 फीसदी की एडिशनल हिस्सेदारी खरीदी. अब टाइटन की हिस्सेदारी बढ़कर 98 फीसदी के पार पहुंच गई है. यह डील 4621 करोड़ रुपए में हुई है.
Tata Group की जेम्स टाइटन ने ऑनलाइन ज्वैलरी रीटेलर CaratLane में एडिशनल 27.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. यह डील 4621 करोड़ रुपए में की गई है. इस डील के बाद टाइटन का कैरेटलेट में हिस्सेदारी बढ़कर 98.28% हो गया है. डील से पहले टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी 71.09% थी. पूरा डील कैश में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, CaratLane में टाइटन की हिस्सेदारी की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2023 तक पूरी हो जाएगी. CaratLane के प्रदर्शन की बात करें तो FY2023 उसका टोटल टर्नओवर 2177 करोड़ रुपए रहा जो FY2022 में 1267 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर इसमें करीब 72 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
ज्वैलरी बनाती और बेचती है CaratLane
BSE की वेबसाइट पर इस डील को लेकर उपलब्धसूचना के मुताबिक, CaratLane एक अनलिस्टेड प्राइवेट कंपनी है जो ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग के साथ में सेल्स भी करती है. इसकी स्थापना सितंबर 200 में हुई थी. यह टाइटन की सब्सिडियरी कंपनी है. पिछले 3 साल का टर्नओवर देखें तो 2021 में यह 723 करोड़ रुपएष 2022 में 1267 करोड़ रुपए और 2023 में 2177 करोड़ रुपए रहा था.
CaratLane के कुल 233 रीटेल स्टोर्स हैं
जून तिमाही में Titan की तरफ से जो रिजल्ट जारी किया गया उसमें कंपनी ने बताया कि CaratLane के टोटल स्टोर्स की संख्या 233 हो गई है. जून तिमाही में 11 नए स्टोर खोले गए. 5 नए शहरों में प्रजेंस बढ़ा है. अब कुल 93 शहरों में इसके रीटेल आउटलेट हैं.
CaratLane Q1 Results
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जून तिमाही में CaratLane की टोटल इनकम 640 करोड़ रुपए रही और इसमें सालाना आधार पर 32.4% का उछाल दर्ज किया गया. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 35 करोड़ रुपए रहा और EBIT मार्जिन 5.5 फीसदी रहा.
Titan Consolidated Q1 Results
टाइटन के कंसोलिडेटेड रिजल्ट की बात करें तो जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 4 फीसदी की गिरावट के साथ 756 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 8.7 फीसदी से घटकर 6.8 फीसदी रहा. PBT 7 फीसदी की गिरावट के साथ 1002 करोड़ रुपए रहा. PBT मार्जिन 11.7 फीसदी से घटकर 9 फीसदी पर आ गया. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट टैक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1111 करोड़ रुपए रही. EBIT मार्जिन 12.5 फीसदी से घटकर 10 फीसदी पर आ गया. टोटल इनकम 21 फीसदी उछाल के साथ 11070 करोड़ रुपए रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:15 PM IST