बाजार बंद होने के बाद Tata Group की कंपनी ने पेश किया कमजोर तिमाही नतीजा; मुनाफे में भारी गिरावट, आय में भी आई कमी
Tata Chemicals Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कमजोर तिमाही नतीजे पेश किए हैं.
Tata Chemicals Q1 Results: सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच मार्केट बंद होते ही टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Chemicals ने FY25 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान कर दिया. जून तिमाही में कंपनी ने बेहद कमजोर नतीजों को पेश करते हुए 150 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 532 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, कंपनी का कंसो आय भी सालाना आधार पर 4218 करोड़ रुपये से घटकर 3789 करोड़ हुआ है.
72 फीसदी गिरा मुनाफा
एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा केमिकल्स ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अपने कंसो नेट प्रॉफिट में 72 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जून तिमाही में कंपनी को 150 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में इसका कंसो मुनाफा 532 करोड़ रुपये था.
आय में भी आई गिरावट
Tata Chemicals ने बताया कि 2024-25 की अप्रैल-जून अवधि में कुल आय भी पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,267 करोड़ रुपये से घटकर 3,836 करोड़ रुपये हो गई. समीक्षाधीन अवधि में कुल खर्च 3,527 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,621 करोड़ रुपये हो गया.
06:26 PM IST