9 साल में पहली बार Swiggy के फूड डिलिवरी बिजनेस को हुआ Profit, FY23 में दोगुना हुआ था घाटा
Swiggy's Food Delivery Business Profitable: 9 साल के बाद कंपनी का फूड डिलिवरी बिजनेस अब प्रॉफिट यानी कि लाभ में आया है. स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने गुरुवार को कहा कि उनका फूड डिलिवरी बिजनेस (मार्च 2023 तक) लाभ कमाने लगा है.
Swiggy's Food Delivery Business Profitable: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी का सामान डिलिवर करने वाली कंपनी स्विगी अब प्रॉफिट में आई है. कंपनी की शुरुआत 9 साल पहले हुई थी और 9 साल के बाद कंपनी का फूड डिलिवरी बिजनेस अब प्रॉफिट यानी कि लाभ में आया है. स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने गुरुवार को कहा कि उनका फूड डिलिवरी बिजनेस (मार्च 2023 तक) लाभ कमाने लगा है. किसी भी संख्या को साझा किए बिना मैजेटी ने कहा कि यह विश्व स्तर पर फूड डिलिवरी के लिए एक मील का पत्थर है. स्विगी अपनी स्थापना के नौ साल से भी कम समय में लाभ कमाने वाले बहुत कम प्लेटफार्मों में से एक बन गया है.
100 फीसदी से ज्यादा का सुधार
उन्होंने कहा कि हमारी टीम स्विगी के साथ अपने अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेस्तरां भागीदारों के साथ पहले से कहीं अधिक तालमेल बिठा रही हैं. इसके चलते हमारे रेस्तरां नेट प्रमोटर स्कोर (एनपीएस) में पिछली 8 तिमाहियों में 100 प्रतिशत से अधिक का सुधार हुआ है. पिछले साल स्विगी ने ऑल-स्टॉक डील में लगभग 120 मिलियन डॉलर में डाइनआउट का अधिग्रहण किया था.
ये भी पढ़ें: ITC Q4 Results: आईटीसी के प्रॉफिट में आया 21% का शानदार उछाल, सिगरेट बिजनेस में दिखा अच्छा ग्रोथ
डाइनिंग आउट श्रेणी में सबसे आगे स्विगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीईओ ने कहा कि आज यह 34 शहरों में 21,000 से अधिक रेस्त्रां भागीदारों के साथ डाइनिंग आउट श्रेणी में अग्रणी है. सीईओ ने यह भी कहा कि वे इंस्टामार्ट को लेकर भी उत्साहित हैं. मजेटी ने बताया कि हमने इस व्यवसाय की लाभप्रदता पर भी मजबूत प्रगति की है और हम अगले कुछ हफ्तों में इस 3 साल पुराने व्यवसाय को ट्रैक पर ले आएंगे.
मार्केट रिसर्च फर्म रेडसीर के मुताबिक, क्विक कॉमर्स डोमेन 2025 तक 5.5 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. पिछले वित्त वर्ष में स्विगी का घाटा दोगुना होकर 3,629 करोड़ रुपये हो गया था. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ अपने वार्षिक वित्तीय विवरण के अनुसार, वित्त वर्ष 22 के दौरान इसका राजस्व 2.2 गुना बढ़कर 5,705 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 21 में यह 2,547 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें: Zydus Lifesciences Q4 Results: प्रॉफिट 25 फीसदी घटा; 600% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
स्विगी ने हाल ही में बढ़ाई थी प्लेटफॉर्म फीस
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने कार्ट वैल्यू के बावजूद सभी यूजर्स से प्रति फूड ऑर्डर के लिए 2 रुपये का प्लेटफॉर्म फीस वसूलना शुरू कर दिया है. कंपनी ने बताया कि केवल मुख्य प्लेटफॉर्म पर फूड ऑर्डर पर अतिरिक्त चार्ज लगाया जा रहा है और यह इंस्टामार्ट यूजर्स पर लागू नहीं होता है.
स्विगी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, प्लेटफॉर्म फीस फूड के ऑर्डर पर लिया जाने वाला एक मामूली फ्लैट शुल्क है. यह शुल्क हमें अपने प्लेटफॉर्म को संचालित करने और बेहतर बनाने में मदद करता है और सहज ऐप अनुभव प्रदान करने के लिए ऐप सुविधाओं को बढ़ाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:02 PM IST