IPO के बाद Swiggy का 'Bolt' धमाका! 400 शहरों में सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर होगा खाना, शुरू की खास सर्विस
Swiggy Bolt Service: Swiggy ने अपने सिर्फ 10 मिनट में फूड डिलीवर करने वाली सर्विस Swiggy Bolt को भारत के 400 से ज्यादा शहरों और कस्बों तक पहुंचा दिया है.
Swiggy Bolt Service: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की सप्लाई करने वाली फर्म Swiggy ने IPO के बाद धमाका किया है. Swiggy ने अपने सिर्फ 10 मिनट में फूड डिलीवर करने वाली सर्विस Swiggy Bolt को भारत के 400 से ज्यादा शहरों और कस्बों तक पहुंचा दिया है. इसका मतलब है कि सिर्फ नई दिल्ली, मुंबई हैदराबाद नहीं पटना, वारंगल और सोलन जैसे शहरों में भी आप घर बैठे 10 मिनट में खाना मंगा सकता है.
किन शहरों में किया विस्तार
स्विगी ने सोमवार को बयान में कहा, शुरुआत में बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, नयी दिल्ली, मुंबई और पुणे में पेश किया गया ‘बोल्ट’ अब जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयम्बटूर तथा कोच्चि जैसे शहरों में भी सक्रिय है.
इसके अलावा रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक, शिलॉन्ग जैसे छोटे व मझोले शहरों में भी इसका विस्तार किया गया है.
इन शहरों में मिला अच्छा रिस्पॉन्स
TRENDING NOW
Stock Market Updates: GDP आंकड़ों का लगेगा झटका या सुधरेगा बाजार? 2 दिसंबर को ट्रेडिंग से पहले पढ़ लें जरूरी अपडेट
डिफेंस सेक्टर के इस Multibagger स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत करें खरीदारी! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट बुलिश
बयान में कहा गया, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘बोल्ट’ को सबसे अधिक अपनाया गया है. इसके बाद हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
04:58 PM IST