वीकेंड में इस कंपनी को ओडिशा सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 240% दिया रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
Surya Roshni Share Price: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सूर्या रोशनी को ओडिशा सरकार से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर कुल 53 करोड़ रुपये का है.
Surya Roshni Share Price: वीकेंड में LED लाइट्स, फैन और होम अप्लायंस बनाने वली कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड (Surya Roshni) को बड़ी खुशखबरी मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Surya Roshni को शनिवार (29 जून) ओडिशा सरकार से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर कुल 53 करोड़ रुपये का है. ऑर्डर मिलने की खबर का असर शेयर पर सोमवार को बाजार खुलने पर दिख सकता है.
Surya Roshni: ₹53 करोड़ का मिला ऑर्डर
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सूर्या रोशनी को ओडिशा अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (OUIDF) - हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, ओडिशा सरकार से 53 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत, कंपनी को ओडिशा में एलईडी पब्लिक स्ट्रीट लाइटिंग प्रोजेक्ट्स के कार्यान्वयन के लिए 16 शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) - क्लस्टर सी में रेट्रोफिटिंग सेगमेंट काम करना है. ओडिशा के बालासोर, जाजपुर, क्योंझर और मयूरभंज जिले में स्ट्रीट लाइट लगाने हैं.
ये भी पढ़ें- 70% रिटर्न के लिए इस स्टॉक पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, जानें टारगेट
Surya Roshni Share History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 1.41 फीसदी, साल 2024 में 22 फीसदी और 6 महीने में 4 फीसदी से ज्यादा टूटा है. हालांकि, बीते 3 महीने में स्टॉक 22 फीसदी और एक साल में 43 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 2 साल में स्टॉक का रिटर्न 240 फीसदी रहा है. 29 जून 2024 को स्टॉक 0.21 फीसदी बढ़कर 624.90 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 841.50 और लो 364.33 है. कंपनी का मार्केट कैप 6,800.03 करोड़ रुपये है.
04:01 PM IST