आपके पास ये है Pharma Stock? कंपनी के MD ने दी बड़ी जानकारी, 1 साल में 50% रिटर्न, रखें नजर
Pharma Stock: चालू वित्त वर्ष में सन फार्मा (Sun Pharma) अपने कारोबार क्षेत्रों में निवेश के चरण में रहेगी.
Pharma Stock: फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) को चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अपने राजस्व में ऊंची सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप सांघवी ने यह बात कही है. मुंबई की इस कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में कुल एकीकृत परिचालन राजस्व 48,497 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 43,886 करोड़ रुपये था.
सांघवी ने एक विश्लेषक कॉल में कहा, हमें 2024-25 में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. हमारे सभी कारोबार क्षेत्र बढ़ोतरी के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सन फार्मा (Sun Pharma) अपने कारोबार क्षेत्रों में निवेश के चरण में रहेगी.
स्पेशियल्टी बिजनेस में विस्तार जारी
सांघवी ने कहा, इसमें अमेरिका में उत्पाद उतारने की लागत शामिल है, लेकिन यह यहीं तक सीमित नहीं है, क्योंकि हमारे वैश्विक स्पेशियल्टी कारोबार का विस्तार जारी रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि साल के दौरान रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर बिक्री का 8 से 10% निवेश किया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ये भी पढ़ें- 12-18 महीने में कमाई कराएंगे ये 4 स्टॉक, खरीदें
एक अलग सवाल के जवाब में सांघवी ने कहा, हमें भविष्य के लिए निवेश जारी रखना होगा. और हमारा प्रयास यह होगा कि जब हम भविष्य के लिए निवेश कर रहे हैं, तो हम इसे लाभप्रदता की कीमत पर न करें.
Sun Pharma Q4 Result: कैसा रहा नतीजा
वर्ष 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सन फार्मा 1,970 अरब रुपये से अधिक के भारतीय फार्मास्युटिकल बाजार में 8.5% बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है. 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 9,576 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 8,474 करोड़ रुपये रहा था.
Sun Pharma Share Price History
फार्मा कंपनी का शेयर 31 मई को 1460.15 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो दो हफ्ते में यह 5 फीसदी, 3 महीने में 8 फीसदी तक लुढ़का है. हालांकि, साल 2024 में 16 फीसदी, 6 महीने में 19 फीसदी और एक साल में 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है. 2 साल में 70 फीसदी और 3 साल में करीब 120 फीसदी तक चढ़ा है.
12:23 PM IST