शुगर कंपनियों का मेगा प्लान, बनाएगी और बेचेगी ग्रीन फ्यूल, लगाएगी अपना एनर्जी पंप
चीनी कंपनियां ग्रीन फ्यूल बनाएंगी और बेचेंगी. शुगर कंपनियां अपना एनर्जी पंप (Energy Pump) लाएगी. साथ ही, खाद, पोटाश और यूरिया (Urea) का भी निर्माण करेगी.
ISMA: ग्रीन फ्यूल (Green Fuel) को बढ़ावा देने के लिए सरकार के बाद अब शुगर कंपनियों (Sugar Companies) ने मेगा प्लान बनाया है. इडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) के प्रेसिडेंट आदित्य झुनझुनवाला ने कहा कि चीनी कंपनियां ग्रीन फ्यूल बनाएंगी और बेचेंगी. शुगर कंपनियां अपना एनर्जी पंप (Energy Pump) लाएगी. साथ ही, खाद, पोटाश और यूरिया (Urea) का भी निर्माण करेगी.
ISMA प्रेसिंडट ने कहा, ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में स्टॉल का संदेश है- We Deliver Solution. उन्होंने कहा, सरकार को 31 जनवरी तक डाटा देंगे, उसके आधार पर Export Quota बढ़ाने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा, शुगर कंपनियां ग्रीन एनर्जी के लिए खुद इंफ्रा लगाना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- धान, गेहूं को छोड़ किसान ने शुरू की सब्जियों की खेती, अब सालों भर होती है मोटी कमाई, किसानों को दी ये सलाह
एथेनॉल पंप के जरिए बेचने का प्लान
TRENDING NOW
देश भर में एथेनॉल (Ethanol) पंप के जरिए बेचने का प्लान है. इसके लिए सरकार से बातचीत एडवांस स्टेज में है. नए E-20 लक्ष्य के लिए सरकार से रियायत की मांग की है. इस साल 360 करोड़ लीटर एथेनॉल प्रोडक्शन (Ethanol production) का लक्ष्य है और आगे 60-70 करोड़ और करेंगे. बजट में MSP का Revision, PSF recommendations पर ध्यान देना चाहिए और FFEs प्रमोशन GST को देखने की है.
चीनी कंपनियां बेचेंगी ग्रीन फ्यूल
- अपना एनर्जी पम्प लगाने का प्रस्ताव
- ऑटो एक्सपो में स्टाल, संदेश है We Deliver Solution
- सरकार को 31 जनवरी तक डाटा देंगे, उसके आधार पर Export Quota बढ़ाने का आग्रह करेंगे
- कंपनियां ग्रीन एनर्जी के लिए खुद लगाना चाहती हैं इंफ्रा
- देशभर में Ethanol पम्प के जरिए बेचने का प्लान
- इसके लिए सरकार से बातचीत एडवांस स्टेज में
- नए E-20 लक्ष्य के लिए सरकार से रियायत की मांग
- इस साल 360 करोड़ लीटर ethanol production टार्गेट, आगे 60-70 करोड़ और करेंगे
- बजट में MSP का Revision, PSF recommendations पर ध्यान देना चाहिए और FFEs प्रमोशन GST को देखने की
ये भी पढ़ें- चना, मटर की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, कीट-रोग से फसल को बचाने के लिए करें ये उपाय, होगी बंपर पैदावार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:47 PM IST