FY24 में महारत्न PSU का हुआ बंपर प्रोडक्शन,सेल्स वॉल्यूम में आया बड़ा उछाल, शेयर ने एक साल में दिया 68% रिटर्न
SAIL PSU Production: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्तीय वर्ष साल 2023-24 में अपने कच्चे स्टील उत्पादन में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
SAIL PSU Production: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपने कच्चे स्टील उत्पादन में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इसी के साथ क्रूड स्टील के कुल प्रोडक्शन में 19.2 मिलियन टन की वृद्धि दर्ज की थी. यही नहीं, कंपनी ने एक बयान में कहा,31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष (FY) के लिए इसका हॉट मेटल उत्पादन भी 6 प्रतिशत बढ़कर 20.5 मिलियन टन (MT) हो गया है.
SAIL PSU Production: स्टील प्रोडक्शन सात फीसदी की वृद्धि दर्ज, हासिल की सबसे बड़ी सेल्स वॉल्यूम
सेल ने वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में बिक्री योग्य स्टील प्रोडक्शन में 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. ये 18.4 मीट्रिक टन है. कंपनी ने इस वर्ष के दौरान 17.1 मीट्रिक टन की सेल्स वॉल्यूम हासिल की है. ये कंपनी की अभी तक की सबसे बड़ी सेल्स वॉल्यूम है, जो साल-दर-साल 5 प्रतिशत अधिक है. सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने इस वित्त वर्ष में बेहतरीन प्रदर्शन का क्रेडिट स्टील बाजार में बढ़ती मांग के साथ कंपनी के रणनीतिक तालमेल को दिया है.
SAIL PSU Production: तीसरी तिमाही में गिरा था नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफे में हुई थी बढ़ोत्तरी
सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने बाजार की बदलती जरूरतों के मद्देनजर कंपनी के प्रोडक्शन क्षमताओं को और बढ़ाने की सेल की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है. आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सेल का नेट प्रॉफिट 423 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1017.32 करोड़ रुपए से बढ़कर 1940.99 करोड़ रुपए हो गया था. तीसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 2198 करोड़ रुपए से बढ़कर 2319 करोड़ रुपए हो गया था.
SAIL PSU Production: कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 68 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
वित्त वर्ष 2025 की पहले दिन सेल का शेयर 4.73 के उछाल के साथ 140.50 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर 135.55 रुपए पर खुला था. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 68 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 150.00 और लो 77.60 था. सेल कंपनी का मार्केट कैप 58.16 हजार करोड़ रुपए है. वहीं, डिविडेंड यील्ड 0.89 फीसदी है.
03:58 PM IST