SpiceJet पर आई बड़ी खबर, 18 महीनों से कर्मचारियों का PF नहीं किया जमा, सोमवार को Stock पर दिखेगा असर
SpiceJet News: स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. प्रवक्ता ने कहा कि पीएफ (PF) में कुछ देरी हुई. लेकिन, हम जल्द ही एक बड़ी राशि जमा करेंगे और सैलरी डिस्ट्रीब्यूशन समय पर होगा.
(File Image)
(File Image)
SpiceJet News: भारत की लो-कॉस्ट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने कथित तौर पर कम से कम 6 से लेकर 8 महीने से अपने कर्मचारियों के पेंशन फंड (Pension Fund) में पैसा जमा नहीं किया है. हालांकि, स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. प्रवक्ता ने कहा कि पीएफ (PF) में कुछ देरी हुई. लेकिन, हम जल्द ही एक बड़ी राशि जमा करेंगे और सैलरी डिस्ट्रीब्यूशन समय पर होगा. हम सभी निपटान भी समय पर कर रहे हैं. हमें उम्मीद है, जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने बताया कि हम तीन से चार महीने में एक साथ पीएफ जमा कर रहे हैं और जल्द ही इसका भुगतान हो जाएगा.
जून तिमाही में 197.64 करोड़ रुपये का मुनाफा
इस सप्ताह सोमवार को स्पाइसजेट (SpiceJet) ने पहली तिमाही के लिए अपनी वित्तीय स्थिति में उल्लेखनीय बदलाव की घोषणा की थी. एयरलाइन ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 197.64 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बताया था. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान दर्ज 783.72 करोड़ रुपये के नेट लॉस से बेहतर है. यह तिमाही के लिए कुल खर्चों में 36% की भारी कमी के कारण हुई, जो कि 2,069.24 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Success Story: बकरी ने बदली इस एग्री ग्रेजुएट की किस्मत, हर महीने लाखों की कमाई
₹100 करोड़ न देने पर होगी कुर्की
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
हालांकि, गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट और उसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) को 10 सितंबर तक काल एयरवेज और उसके प्रमोटर कलानिधि मारन को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था, ऐसा न करने पर अदालत कुर्की पर विचार कर सकती है.
ये भी पढ़ें- इस फूल की खेती बदल देगी आपकी किस्मत, होगा लाखों का मुनाफा
मारन और काल एयरवेज (Kal Airways) की ओर से पेश होते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कहा कि देनदार - स्पाइसजेट और सीएमडी - को एक सप्ताह के भीतर एसेट्स और वीकली कलेक्शन का हलफनामा दाखिल करना था, जिसे वे समय पर दाखिल करने में विफल रहे हैं. इसे न्यायालय में अनिवार्य प्रारूप में दायर नहीं किया गया.
9 अगस्त को अदालत ने काल एयरवेज (Kal Airways) और मारन के आवेदन पर नोटिस जारी किया था, जिसमें स्पाइसजेट के दैनिक रेवेन्यू कलेक्शन का 50% उन्हें वीकली आधार पर भुगतान करने की मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: सरकारी मदद से शुरू किया बिजनेस, चार देशों में मूंगफली बेचकर कमा रहा करोड़ों
गुरुवार को सुनवाई के दौरान मनिंदर सिंह ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट से पारित 13 फरवरी और 7 जुलाई का आदेश प्री-इम्पटिव, कंडीशनल और सेल्फ-ऑपरेटिव है, जिसका आज तक अनुपालन नहीं किया गया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रस्तुत किया कि सीएमडी ने हलफनामा सीलबंद कवर के तहत दायर किया है, जिसे डिक्री धारकों - काल एयरवेज और मारन - को नहीं दिया गया है.
दूसरी ओर वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिब्बल ने प्रस्तुत किया कि उनकी गणना की गई राशि 279 करोड़ थी, न कि 397 करोड़ रुपये, जैसा वकील मनिंदर सिंह ने तर्क दिया था. उन्होंने आगे 10 दिनों के भीतर 75 करोड़ रुपये जमा करने की पेशकश की, जिस पर वकील मनिंदर सिंह ने आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें यह राशि अप्रैल में चुकानी थी लेकिन उन्होंने आज तक भुगतान नहीं किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:44 PM IST