ऑर्डर के दम पर Small Cap इंजीनियरिंग स्टॉक में आया उछाल, गिरते बाजार में भी दिखाई मजबूती
स्मॉलकैप कंपनी Gensol Engineering के शेयर में 3 फीसदी की शानदार तेजी आई है. दरअसल, सब्सिडियरी कंपनी को 75 करोड़ का ऑर्डर EV लीजिंग को लेकर मिला है.
शेयर बाजार पर दबाव है. सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक गिरावट है. इस गिरावट के बावजूद ऑर्डर के दम पर स्मॉलकैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी है. दोपहर में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 2050 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस कंपनी का मार्केट कैप महज 2600 करोड़ रुपए है.
75 करोड़ का मिला है ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की सब्सिडियरी जेनसोल ईवी लीज प्राइवेट लिमिटेड (Gensol EV Lease Pvt. Ltd) को 500 से अधिक Tata Ace Cargo EV का ऑर्डर मिला है. वैल्यु के लिहाज से यह ऑर्डर करीब 75 करोड़ रुपए का है. यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित लीजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है.
EV खरीद कर लीज करती है कंपनी
कंपनी ने कहा कि 20 से अधिक ईवी को पहले ही लीज किया जा चुका है. बाकी के वाहनों को अगले छह महीने में महाराष्ट्र, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु और तेलंगाना में लीज किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी PSU यानी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ मिलकर भी लास्ट माइल डिलिवरी को लेकर काम कर रही है. Gensol EV Lease प्राइवेट लिमिटेड दरअस, इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदती है और उसे अपने क्लाइंट को लीज करती है. इसके बदले वह लीज से रेंटल इनकम कमाती है.
Gensol Engineering Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Gensol Engineering का शेयर 2050 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 2121 रुपए है जो इसने 6 सितंबर को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक का लो 797 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:57 PM IST