1 साल में 170% रिटर्न देने वाले इस Smallcap Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी 120 देशों को करती है निर्यात
120 देशों को निर्यात करने वाली Shakti Pumps के लिए गुड न्यूज है. सर्फेस हेलिकल पंप को लेकर कंपनी को 10वां पेटेंट मिला है. इस खबर के बाद शेयर में अच्छी तेजी है. 1 साल में इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 170 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Shakti Pumps Share Price: पंप बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. दरअसल, कंपनी को सर्फेस हेलिकल पंप के लिए 10वां पेंटेंट मिल गया है. भारत सरकार के पेटेंट ऑफिस की तरफ से इसे कंपनी को अवॉर्ड दिया गया है. यह पेटेंट 20 सालों के लिए मिला है. इस खबर के आने के बाद शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और यह 1130 रुपए (Shakti Pumps Share Price Today) के पार पहुंच गया.
इस पेटेंट से क्या फायदा होगा?
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 'Surface Helical Pump' फ्लूइड टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इस पेटेंट की वैलिडिटी अगले 20 सालों के लिए है. सर्फेस हेलिकल पंप की खासियत होती है कि RO मेंम्ब्रेंस ब्लॉक होने के बावजूद यह वाटरफ्लो को मेंटेन रखता है. इसके कारण बार-बार मेंब्रेंस बदलने की परेशानी दूर होगी. इस टेक्नोलॉजी की मदद से पंप की एफिशिएंसी बेहतर होगी और मेंटिनेंस कॉस्ट घटेगा. एनर्जी एफिशिएंट होने के कारण कॉस्ट सेविंग होता है और कार्बन फूटप्रिंट में कमी आती है.
120 देशों में निर्यात करती है Shakti Pumps
सर्फेस हेलिकल पंप का पेटेंट मिलने को लेकर कंपनी (Shakti Pumps) के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने कहा कि इससे एनर्जी कंजप्शन घटेगा जिसका फायदा RO इंडस्ट्री को मिलेगा. यह एनवायरनमेंटल सस्टेनिबिलिटी को भी सपोर्ट करता है. बता दें कि Shakti Pumps देश की दिग्गज पंप बनाने वाली कंपनी है. इसकी सोलर पंप टेक्नोलॉजी के कारण एग्रीक्लचर सेक्टर में बड़ा बदलाव आया है. 5-star रेटिंग वाली यह देश की पहली पंप कंपनी है. 120 देशों में इसके प्रोडक्ट्स की सप्लाई होती है.
मार्च 2023 के मुकाबले तीन गुना हुआ स्टॉक
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शक्ति पंप का शेयर (Shakti Pumps Share) इस पेटेंट वाली खबर के बाद 5 फीसदी उछल कर 1130 रुपए के पार पहुंच गया. 52 वीक हाई 1225 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. तीन महीने में इस स्टॉक में 25 फीसदी, छह महीने में 85 फीसदी और एक साल में 170 फीसदी का उछाल आया है. 2023 में इस स्टॉक ने 20 अक्टूबर को ऑल टाइम हाई बनाया था. 27 मार्च 2023 को इसने 388 रुपए का लो बनाया था. उस लो के मुकाबले यह स्टॉक करीब तीन गुना हो गया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:20 PM IST