शक्ति भोग आटा के मालिक गिरफ्तार, 10 करोड़ की धोखाधड़ी में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने शुक्रवार (5 मई) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई 10 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले की गई.
(Representational)
(Representational)
धोखाधड़ी के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने शक्ति भोग आटा के मालिक केवल किशन कुमार को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने शुक्रवार (5 मई) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई 10 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले की गई. हाल ही में एक अन्य मामले में केवल किशन कुमार जमानत पर बाहर आया था.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आरोपी और कंपनी के अन्य आरोपी निदेशकों ने शिकायतकर्ता को रॉ मैटीरियल की खरीद के खिलाफ 10 करोड़ रुपये के पोस्ट डेटेड चेक जारी किए थे. बाद में, ये चेक अस्वीकृत हो गए क्योंकि वे उनकी कंपनी की ओर से जारी किए गए थे जो पहले से ही लिक्विडेशन के अधीन थी और इसका काउंट पहले ही ब्लॉक कर दिया गया था. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यह कार्रवाई की.
ED ने भी किया है एक्शन
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मैसर्स शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड के सीएमडी केवल किशन कुमार (Kewal Krishan Kumar) को गिरफ्तार किया था. ईडी ने दिल्ली और हरियाणा में केवल किशन कुमार के 9 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य एजेंसी के हाथ लगे थे. सीबीआई ने केवल किशन कुमार के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और आपराधिक व्यवहार के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी. इसी के आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. शक्ति भोग आटा के मालिक पर अपनी कंपनियों के जरिए फंड की हेराफेरी का आरोप है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड दिल्ली की कंपनी है जो शक्ति भोग ब्रांड से आटा, चावल, बिस्कुट और कुकीज बनाती है. इस साल की शुरुआत में सीबीआई ने 10 बैंकों को 3,269.42 करोड़ रुपये का चपत लगाने के आरोप में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:42 AM IST