OYO को SEBI से बड़ा झटका! IPO को नहीं दी मंजूरी, कहा- डॉक्युमेंट्स अपडेट करके दोबारा आवेदन करें
OYO IPO Updates: DRHP फाइलिंग के मुताबिक OYO ने IPO के लिए सितंबर 2021 में आवेदन दिया था. गुरुग्राम बेस्ड हॉस्पिटैलिटी यूनिकॉर्न IPO से 8340 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
OYO IPO: हॉस्पिटैलिटी यूनिकॉर्न ओयो (OYO) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से बड़ा झटका लगा है. सेबी ने कंपनी के पब्लिक इश्यू के आवेदन को नामंजूर कर दिया है. मार्केट रेगुलेटर ने कहा कि आवेदन को अपेडट करके फिर से फाइल करें. दरअसल, OYO पब्लिक इश्यू के जरिए 8,430 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आवेदन दिया था. यह जानकारी सेबी के आधिकारिक वेबसाइट से मिली.
2021 में दिया था IPO के लिए आवेदन
DRHP फाइलिंग के मुताबिक OYO ने IPO के लिए सितंबर 2021 में आवेदन दिया था. गुरुग्राम बेस्ड हॉस्पिटैलिटी यूनिकॉर्न IPO से 8340 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 7000 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी. साथ ही ऑफर फॉर सेल यानी OFS से 1430 करोड़ रुपए जुटाएगी.
SEBI ने आवेदन को किया नामंजूर
कंपनी की ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक सेबी ने 30 दिसंबर, 2022 को कंपनी के IPO डॉक्युमेंट्स को वापस कर दिया था. साथ ही इसमें संशोधन के साथ फिर दायर करने के लिए कहा है. हालांकि, मार्केट रेगुलेटर ने दस्तावेजों के मसौदे में आवश्यक संशोधनों के बारे में विस्तार से नहीं बताया है.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
बता दें कि OYO का फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की पहली छमाही में प्रॉफिट 63 करोड़ रुपए रहा, जबकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में उसे 280 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.
05:32 PM IST