सरकारी कंपनियों को SEBI से मिली बड़ी राहत, डायरेक्टर्स की नियुक्ति के 3 महीने के भीतर नहीं लेनी होगी शेयरहोल्डर्स से मंजूरी
SEBI ने सरकारी कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए डायरेक्टर्स की नियुक्ति के तीन महीने के भीतर इसके लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेने के नियम में राहत दे दी.
SEBI ने सरकारी लिस्टेड कंपनियों को राहत दी है. डायरेक्टर्स की नियुक्ति के बाद तीन महीने के भीतर उस नियुक्ति पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी की शर्त में राहत मिली है. सेबी ने सरकारी कंपनियों की मांग और डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज की मांग पर ये शर्त हटाने का फैसला किया है. सेबी ने ये नियम बीते साल एक जनवरी से लागू किया था. ताकि कंपनियां डायरेक्टर्स की नियुक्ति पर कंपनी के मालिक यानि शेयरहोल्डर्स की भी मंजूरी लें. लेकिन कंपनियां अक्सर AGM यानि सालाना बैठक का इंतजार करती थीं.
सरकारी लिस्टेड कंपनियों को सेबी से मिली है क्या राहत और किस तरह के मामलों में सेबी को चाहिए 'जग्गा जासूस' बता रहे हैं ब्रजेश कुमार
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 13, 2023
📺#ZeeBusiness🔗https://t.co/TnrvpMgWQ2@BrajeshKMZee | @SEBI_India pic.twitter.com/yHm2N9Qhon
क्या थी कंपनियों की परेशानी
सरकारी कंपनियों ने सेबी को ये दिक्कत बताई कि बहुत बार डायरेक्टर्स की नियुक्ति उनके हाथ में न होकर सरकार के पास होती है. सरकार की प्रक्रिया कई बार लंबी चलती है. या केवल एक कंपनी को देखकर नहीं होती. कमेटी, विभाग, मंत्रालय और फिर कई बार कैबिनेट कमेटी ऑपन अप्वाइंटमेंट तक से मंजूरी आती है. ऐसे में हर बार नियुक्ति के बाद शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए कंपनी की एक्स्ट्रा आर्डिनरी जनरल मीटिंग बुला पाना आसान नहीं है. एक्स्ट्रा आर्डिनरी जनरल मीटिंग और पोस्टल बैलट पर पैसा और समय दोनों ही ज़ाया होता है. और इससे काफी कामकाजी दिक्कतें भी होती हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज ने भी इसकी सिफारिश की थी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है नियम
दरअसल कंपनीज़ एक्ट के तहत कंपनियों को डायरेक्टर्स की नियुक्ति के बाद अगली AGM में मंजूरी लेना जरूरी है. लेकिन कई बार नियुक्ति और AGM के बीच में काफी अंतर होता है. ऐसे में डायरेक्टर्स की नियुक्ति शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बिना ही चलती रहती थी. सेबी ने इसे ठीक करने के लिए बीते साल, अगली AGM या 3 महीने दोनों में से जो जल्दी हो उसी में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी का नियम लाया था. सेबी इसके लिए LODR के रेगुलेशन 17 (1) C में बदलाव करेगी.
07:37 PM IST