SBI Q4 Results: PSU बैंक को ₹16694 करोड़ का जबरदस्त प्रॉफिट, निवेशकों के लिए तोहफा; मिलेगा 1130% का डिविडेंड
SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को जनवरी-मार्च की अवधि में 16,694.5 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. जबकि 14800 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान था.
SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को जनवरी-मार्च की अवधि में 16,694.5 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. जबकि 14800 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान था. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 9114 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. ब्याज से कमाई यानी NII भी अनुमान से ज्यादा रहा, जोकि 40392 करोड़ रुपए रहा.
1130% डिविडेंड का ऐलान
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक सरकारी बैंक ने जबरदस्त डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके तहत प्रति शेयर 11.30 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी 1 रुपए फेस वैल्यू पर 1130 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी है. अंतिम फैसला AGM में लिया जाएगा. फिर AGM के 30 दिन के भीतर डिविडेंड की रकम खाते में आ जाएगी.
NPA में आई गिरावट
बाजार को दी जानकारी में सरकारी बैंक ने बताया कि स्टैंडलोन NII 40,392 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 31198 करोड़ रुपए रही थी. साथ ही तिमाही आधार पर नेट NPA 0.77% से घटकर 0.67% पर रही. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 3.14 फीसदी से घटकर 2.78 फीसदी रहा. बैंक ने बताया कि उसका NPA प्रोविजनिंग 3262 करोड़ रुपए से घटकर 1278 करोड़ रुपए रहा.
SBI का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो मार्च तिमाही के दौरान 14.68% रहा. BSE पर SBI का शेयर हल्की कमजोरी के साथ 585 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
SBI की मैनेजमेंट कमेंट्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
SBI चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि क्रेडिट ग्रोथ में नरमी के संकेत हैं. रीस्ट्रक्चर्ड लोन के लिए पर्याप्त प्रोविजन है. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर यानी FY24 में 12-14% क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 4 लाख करोड़ रुपए के करीब एसएलआर है. साथ ही लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपए के कॉरपोरेट लोन पाइपलाइन में हैं. इसके अलावा 3.5 लाख करोड़ रुपए के कुल लोन पाइपलाइन में हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:55 PM IST