ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे, हुआ मुनाफा ₹601 करोड़ प्रॉफिट, एक्सपर्ट ने कहा - शेयर HOLD करें
Samvardhana Motherson Int Q1 Results: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Samvardhana Motherson Int ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
Samvardhana Motherson Int Q1 Results: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Samvardhana Motherson Int ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अप्रैल से जून की अवधि में कंपनी को 601 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 141 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. हालांकि, नतीजों के बाद शेयर करीब 1.5% टूट गया है.
जून तिमाही में जोरदार प्रदर्शन
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंसो आय 22462 करोड़ रुपए रही. कुल आय का आंकड़ा सालभर पहले की समान तिमाही में 17654 करोड़ रुपए थी. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफे में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. यह 1116 करोड़ रुपए से बढ़कर 1926 करोड़ रुपए हो गया है.
शेयर में बने रहने की सलाह
Samvardhana Motherson Int ने बताया कि पहली तिमाही में मार्जिन बढ़कर 8.6% हो गया है. यह सालभर पहले की समान तिमाही में 6.3% रहा था. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा कि शेयर का वैल्युएशंस काफी महंगा है, जोकि 42 PEx पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
उन्होंने कहा कि नतीजे अच्छे हैं, लेकिन सभी चीजे डिस्काउंटेड है. शेयर 68 से 100 रुपए तक का लेवल टच कर चुका है. ऐसे में जिनके पास शेयर है उन्हें होल्ड की सलाह है. नई खरीदारी के लिए शेयर में गिरावट का इंतजार करें.
05:13 PM IST