SAMSUNG इंडिया करेगी 1000 इंजीनियर्स की भर्ती, रिसर्च एंड डेवलपमेंट का करेंगे काम
सैमसंग इंडिया 1000 इंजीनियर्स की भर्ती करेगी. ये इंजीनियर कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के लिए देश के अल्ग-अलग कोने में काम करेंगे. इनकी नियुक्ति साल 2023 में होगी और ये न्यू-एज टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे.
सैमसंग इंडिया (Samsung India) देशभर में अपने शोध एवं विकास (R&D) संस्थानों के लिए 1,000 इंजीनियरों की नियुक्ति की योजना बना रही है. इन इंजीनियरों की नियुक्ति भारतीय टेक्नोलॉजी संस्थानों (IIT) और अन्य शीर्ष संस्थानों से की जाएगी. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. ये युवा इंजीनियर कंपनी के साथ 2023 में जुड़ेंगे और उसके बेंगलुरु, नोएडा, दिल्ली के आरएंडडी संस्थानों तथा बेंगलुरु में सैमसंग सेमीकंडक्टर इंडिया रिसर्च में नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों (New-age technology) पर काम करेंगे.
न्यू-एज टेक्नोलॉजी पर करेंगे काम
सैमसंग इंडिया के ह्यूमन रिसोर्स प्रमुख समीर वधावन ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘इनोवेशन और नई पीढ़ी की टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए सैमसंग के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों से नई प्रतिभाओं को जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि ये लोग इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट एंड डिजाइन और भारत केंद्रित नवाचारों पर काम करेंगे जिससे लोगों के जीवन में सुधार आएगा.’’ उन्होंने कहा कि यह हमारी डिजिटल इंडिया को सशक्त करने की सोच के अनुरूप है.
कंप्यूटर साइंस बैकग्राउंड वाले छात्रों की होगी नियुक्ति
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कंप्यूटर साइंस और संबंधित ब्रांच, मसलन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विजन और वीएलएसआई, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम नेटवर्क के लिए इन इंजीनियरों की नियुक्ति करने जा रही है. इसके अलावा कंपनी गणित तथा कंप्यूटिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्षेत्र से भी इंजीनियरों की नियुक्ति करेगी.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Zee Business लाइव टीवी
02:15 PM IST