Pump बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 3 साल में 345% दिया रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
पंप बनाने वाली कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर 14.40 करोड़ रुपये का है. एक साल में कंपनी का शेयर 32 फीसदी बढ़ा है.
Roto Pumps: कम्प्रेशर्स, पंप और डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी रोटो पंप्स (Roto Pumps) के लिए गुड न्यूज है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पंप बनाने वाली कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी को 14.40 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. एक साल में कंपनी का शेयर 32 फीसदी बढ़ा है.
Roto Pumps Order Details
स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में रोटो पंप्स ने बताया कि उसे जीपीएस रिन्युएबल्स प्राइवेट लिमिटेड से बायोगैस प्लांट्स के लिए प्रोग्रेसिव कैविटी पंप्स के सप्लाई का ऑर्डर हासिल हुआ है. पंप्स की सप्लाई चालू वित्त वर्ष में चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी. पंपों की आपूर्ति के लिए 12 ऑर्डर हैं, जिनकी कुल कीमत ₹14.40 करोड़ है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिली खुशखबरी; मिला ₹160 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 1170% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि ये कंपनी पंप बनाने का काम करती है. ये कंपनी माइनिंग, मरीन्स, रिन्युबल एनर्जी, डिफेंस और वेस्ट वॉटर सेगमेंट के लिए पंप बनाती है. ये कंपनी 50 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है. ये कंपनी 1968 से काम कर रही है.
Roto Pumps Share Performance
रोटो पंप्स का शेयर शुक्रवार (14 जून) को 3.17 फीसदी गिरकर 464.70 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 488 और लो 300.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,459.51 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 7 फीसदी, दो हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी और 3 महीने में 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर 32 फीसदी, 2 साल में 100 फीसदी और 3 साल में 346 फीसदी उछला है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को मिला एक और बड़ा ऑर्डर, तेज रफ्तार से भागा Stock, 2 साल में 345% दिया रिटर्न
03:32 PM IST