आपके पास है ये Railway PSU Stock? कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, सोमवार को रखें नजर
Railway PSU Stock: ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी ने ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT- Madras) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
Railway PSU Stock: सरकारी रेलवे कंपनी राइट्स लिमिटेड पर बड़ी खबर आई है. ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी ने ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT- Madras) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, इस साझेदारी का उद्देश्य ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) और ग्रीन अमोनिया (Green Ammonia) के ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज के लिए नए इंफ्रास्ट्रक्चर का समाधान खोजना है. बता दें कि रेलवे पीएसयू स्टॉक (RITES Share Price) ने एक साल में 100 फीसदी रिटर्न दिया है.
इस सहयोग के तहत RITES द एनर्जी कंसोर्टियम के साथ मिलकर काम करेगा, जो कि डीकार्बोनाइजेशन के उद्देश्य से काम करने वाली एक IIT-M की पहल है. दोनों संस्थाएं शहरों/राज्यों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव ग्रीन मोबिलिटी योजनाओं के रास्ते तलाशेंगी, पीएसयू/कंपनियों को नेट जीरो सलाह देंगी और इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स में ग्रीन टेक्नोलॉजी एप्लीकेशंस देंगी.
ये भी पढ़ें- रफ्तार पकड़ने को तैयार हैं ये 3 ऑटो शेयर, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि वर्तमान में RITES अर्बन इंजीनियरिंग एंड सस्टेनेबिलिटी के तहत, कंपनी ऑपरेशन के तीन प्रमुख क्षेत्रों में स्मार्ट और टिकाऊ सॉल्यूशंस प्रदान करती है. अर्बन पैसेंजर और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्बन फ्रेट ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबल एनवायरमेंट.
RITES Share Price History
रेलवे पीएसयू स्टॉक 5 अप्रैल को 700.20 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 826.15 और लो 330 है. रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप 16,825.94 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 6 फीसदी बढ़ा है. जबकि एक महीने में 9 फीसदी तक गिरा है. 3 महीने में शेयर में 37 फीसदी, 6 महीने में 46 फीसीद और एक साल में इसने निवेशकों को 100 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 3 साल में शेयर का रिटर्न 188 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:36 PM IST