Maharatna PSU Stocks: सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) ने जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (JNPA) की अलग-अलग परियोजनाओं को 45,000 करोड़ रुपये तक की फाइनेंस उपलब्ध कराने के लिए एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाली महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) आरईसी लिमिटेड प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि उसने वधावन बंदरगाह के विकास सहित जेएनपीए की अलग-अलग आगामी परियोजनाओं के लिए 45,000 करोड़ रुपये तक के फाइनेंस के लिए जेएनपीए के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए.आरईसी के कार्यकारी निदेशक राहुल द्विवेदी ने जेएनपीए के चेयरमैन उन्मेष शरद वाघ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए. केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

ये भी पढ़ें- इन 5 स्टॉक्स में आने वाली जोरदार तेजी, 1 साल में कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई

REC Share History

महारत्न पावर पीएसयू (Maharatna Power PSU) एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक साल में शेयर ने 145 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इस साल शेयर अब तक 38 फीसदी जबकि 6 महीने में 26 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 455 फीसदी से ज्यादा रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 653.90 है, जो इसने 12 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 230.60 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,54,438.59 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- सोमवार से मुनाफे की कर लें तैयारी, अनिल सिंघवी ने बताए अगले हफ्ते कहां बनेगा पैसा