Holi से पहले रियल एस्टेट कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा, 1 साल में मिला 100% रिटर्न
Dividend Stock: रियल एस्टेट कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (AGI Infra Interim Dividend) का ऐलान किया है.
Dividend Stock: रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट सेक्टर की रियल्टी कंपनी एजीआई इंफ्रा लिमिटेड (AGI Infra Ltd) ने होली से पहले शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, रियल एस्टेट कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (AGI Infra Interim Dividend) का ऐलान किया है. कमजोर बाजार में आज AGI Infra का शेयर 2.84 फीसदी गिरकर 933.65 के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में शेयर निवेशकों को पैसा डबल कर चुका है.
AGI Infra Interim Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, AGI Infra के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 11 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) को मंजूरी दी. कंपनी निवेशकों को 10 रुपये फेस वैल्यू आधार पर 1 रुपये यानी 10 फीसदी प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी.
ये भी पढ़ें- Defence PSU HAL बनाएगी MIG-29 फाइटर जेट के इंजन, ₹15000-17000 करोड़ में डील संभव, 1 साल में 138% रिटर्न
AGI Infra Dividend Record Date
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, एजीआई इंफ्रा ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (AGI Infra Dividend Record Date) 20 मार्च 2024 तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 8 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा.
AGI Infra Share Price Performance
AGI Infra के शेयर का 52 वीक हाई 1,125 और लो 433.25 है. रियल एस्टेट कंपनी का मार्केट कैप 1,140.61 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न करीब 100 फीसदी रहा है. 6 महीने में स्टॉक 49 फीसदी चढ़ा है जबकि 3 महीने में 11 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:35 PM IST