RBI का IIFL Finance पर बड़ा एक्शन, नए Gold Loan देने पर लगाई रोक, स्टॉक पर होगा असर
IIFL Finance: आरबीआई (Reserve Bank of India) ने IIFL Finance को नए गोल्ड लोन (Gold Loan) जारी करने रोक लगा दी है. हालांकि, पहले से जारी गोल्ड लोन चलते रहेंगे.
IIFL Finance: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) पर बड़ा एक्शन लिया है. आरबीआई (Reserve Bank of India) ने IIFL Finance को नए गोल्ड लोन (Gold Loan) जारी करने रोक लगा दी है. हालांकि, पहले से जारी गोल्ड लोन चलते रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए लोन पर रोक लगाई.
क्यों लगाई गई रोक?
आरबीआई (RBI) ने सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए IIFL Finance पर गोल्ड लोन जारी करने पर रोक लगाई है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि IIFL Finance के लोन-टू वैल्यू रेश्यो में गड़बड़ियां पाई गई हैं. RBI के मुताबिक, कंपनी के ऑपरेशन का स्पेशल ऑडिट होगा. स्पेशल ऑडिट के बाद प्रतिबंधों पर पुनर्विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें- Tata Motors पर बड़ा अपडेट, बिजनेस करेगी डीमर्ज, दो अलग-अलग कंपनियां होगी लिस्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उसने कहा कि IIFL की वित्तीय स्थिति के उसके निरीक्षण से कंपनी के Gol Loan पोर्टफोलियो में सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं का पता चला है, जिसमें लोन की मंजूरी के समय और डिफॉल्ट पर नीलामी के समय सोने की शुद्धता और शुद्ध वजन की जांच व प्रमाणित करने में गंभीर विचलन शामिल हैं. आरबीआई ने बताया कि ये प्रथाएं, नियमों के उल्लंघन के अलावा, ग्राहकों के हितों पर भी अहम और प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं.
पिछले कुछ महीनों में आरबीआई (RBI) इन कमियों पर कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन और वैधानिक लेखा परीक्षकों के साथ बातचीत कर रहा है. हालांकि, अब तक कोई सार्थक सुधारात्मक कार्रवाई सामने नहीं आई है. आरबीआई ने कहा, इससे ग्राहकों के समग्र हित में तत्काल प्रभाव से व्यावसायिक प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया है. केंद्रीय बैंक के बयान में कहा गया है कि यह व्यावसायिक प्रतिबंध किसी भी अन्य नियामक या पर्यवेक्षी कार्रवाई पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना है, जिसे कंपनी के खिलाफ आरबीआई द्वारा शुरू किया जा सकता है.
IIFL Finance Share Price
IIFL Finance का स्टॉक आज (4 मार्च) 3.35 फीसदी गिरकर 598.10 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 704.20 और लो 408.40 है. एनबीएफसी का मार्केट कैप 22,816.50 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 34 फीसदी है.
09:16 PM IST