बाजार बंद होने के बाद मल्टीबैगर Railway PSU को मिला ऑर्डर, गुरुवार को रखें नजर; 1 साल में 270% रिटर्न
Railway PSU Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद 167 करोड़ रुपए के वर्क ऑर्डर के लिए L1 बिडर के रूप में चुने जाने की जानकारी दी है. 1 साल में इस स्टॉक ने 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Railway PSU Stock: इंडियन रेलवे की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा कि वह साउथ ईस्टर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर के रूप में चुनी गई है. ऑर्डर मिलने के बाद इसे 18 महीने के भीतर पूरा करना होगा. यह शेयर आज ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 239 रुपए (RVNL Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RVNL Order Details
NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, RVNL ईस्टर्न रेलवे के 167.28 करोड़ रुपए के ऑर्डर के लिए L1 बिडर के रूप में चुनी गई है. कंपनी को साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन के राजखरसावन-नयागढ़-बोलानी सेक्शन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपडेशन का काम मिला है. रेल विकास निगम लिमिटेड को इस प्रोजेक्ट के लिए डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग एंड कमिशनिंग का काम करना है. इससे पहले 15 मार्च को कंपनी को महाराष्ट्र मेट्रो से 339 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.
RVNL Share Price History
RVNL का शेयर बुधवार को 239 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 345 रुपए है जो इसने 23 जनवरी को बनाया था. वहां से 30% का हेल्दी करेक्शन हुआ है. 14 मार्च को यह शेयर 213 रुपए तक फिसल गया था. 1 जनवरी को यह शेयर 182 रुपए के स्तर पर था जो इस साल का लो है. क्लोजिंग भाव के आधार पर इस साल अब तक इस स्टॉक ने 31 फीसदी, तीन महीने में 38 फीसदी, छह महीने में 46 फीसदी, एक साल में 270 फीसदी और दो साल में 590 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
06:29 PM IST