बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर, एक साल में 257% रिटर्न
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को 95,95,44,544.95 रुपये का ऑर्डर मिला है.
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बड़ी जानकारी दी है. बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे 95,95,44,544.95 रुपये का ऑर्डर मिला है. यह मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को तीन गुना रिटर्न दिया है. शुक्रवार (12 अप्रैल) को BSE पर स्टॉक (RVNL Share Price) 260 के स्तर पर बंद हुआ.
RVNL Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट को दी जानकारी के मुताबिक, रेलवे पीएसयू (Railway PSU) को NFR-CONST HQ-ELECTRICAL/N.F.RLY CONSTRUCTION से ऑर्डर हासिल हुआ. यह ऑर्डर 95,95,44,544.95 रुपये का है. इस ऑर्डर के तहत अररिया-ठाकुरगंज न्यू लाइन सेक्शन के कनेक्शन के साथ अररिया-गलजालिया के न्यू लाइन प्रोजेक्ट के 25 kV, 50 Hz सिंगल फेज के इंजीनियरिंग, खरीद, डिजाइन का कंस्ट्रक्शन, सप्लाई, एरिक्शन, टेस्टिंग का काम है. इस काम को 240 दिनों में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- ₹100 से सस्ते स्टॉक के लिए गुड न्यूज; कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 57% रिटर्न
RVNL Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रेलवे पीएसयू के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो RVNL ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक एक महाने में 7 फीसदी और 3 महीने में 28 फीसदी चढ़ा है. इस साल अब तक शेयर 43 फीसदी उछला है. पिछले 6 में शेयर में 58 फीसदी और एक साल में 257 फीसदी बढ़ा है. वहीं, 2 साल में 650 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. जबकि 3 साल में 860 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 370% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:17 PM IST