ऑर्डर के दम पर 19% भागा यह Railway PSU Stock, निवेशक बनाकर रखें नजर
Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू स्टॉक Rites Ltd को IIT भुवनेश्वर से बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके बाद यह स्टॉक 19 फीसदी उछल गया है. यह शेयर इंट्राडे में न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.
Railway PSU Stock: इंडियन रेलवे की कंपनी राइट्स लिमिटेड को IIT भुवनेश्वर से 414 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है जिसका बाद यह स्टॉक रॉकेट हो गया. इंट्राडे में कारोबार के दौरान इस शेयर में 19 फीसदी की जोरदार तेजी आई है और यह शेयर न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स पहले ही बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे हैं.
Rites Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, राइट्स लिमिटेड को IIT भुवनेश्वर से 414 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है. इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के लिए यह कंपनी PMC यानी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के तौर पर काम करेगी. दोपहर के 2 बजे यह शेयर 16 फीसदी की तेजी के साथ 643 रुपए पर कारोबार कर रहा था.
Rites Share Price History
ऑर्डर मिलने के बाद राइट्स लिमिटेड (Rites) का शेयर 657 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुं गया. कंपनी का मार्केट कैप 15300 करोड़ रुपए के करीब है. अभी के भाव के आधार पर एक हफ्ते में इस स्टॉक में 23 फीसदी एक महीने में 32 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 27 फीसदी और एक साल में 87 फीसदी का उछाल आया है.
ऑर्डर बुक जबरदस्त, जानें कब आएगा Q3 रिजल्ट
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
इस कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त है. 30 सितंबर 2023 के आधार पर इसका टोटल ऑर्डर बुक 5529 करोड़ रुपए का है. Q2 में कंपनी को 70 से अधिक ऑर्डर मिले जिसकी वैल्यु 329 करोड़ रुपए है. 1 फरवरी 2023 को बजट के दिन इस रेलवे कंपनी का Q3 रिजल्ट आएगा. अगर यह कंपनी किसी तरह के डिविडेंड का ऐलान करती है तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी को फिक्स किया गया है. Q2 में कंपनी ने प्रति शेयर 4.5 रुपए का डिविडेंड भी जारी किया था.
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:21 PM IST