इस Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर; 6 महीने में दिया 130% का तगड़ा रिटर्न
Railway PSU Stock: इंडियन रेलवे के लिए टेलीकॉम सर्विस देने वाली कंपनी Railtel Corporation को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है और छह महीने में यह 130% उछल चुका है.
Railway PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे गुजरात इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड से बड़ा ऑर्डर मिला है. रेलटेल कॉर्पोरेशन इंडियन रेलवे के लिए टेली-कम्युनिकेशन सर्विस देती है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इस शेयर पर दबाव है और यह 2 फीसदी की गिरावट के साथ 285 रुपए (Railtel Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्मॉलकैप रेलवे स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. केवल छह महीने में इस शेयर में 130 फीसदी की जोरदार तेजी आई है.
53 करोड़ रुपए का मिला है ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, गुजरात इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड से रेलटेल कॉर्पोरेशन को 52.87 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट 5 सालों के लिए है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत रेलटेल को VISWAS फेज-2 के तहत अरावली, गांधीनगर, कच्छ, मेहसाना, पाटन और साबरकांथा में सर्विलांस सिस्टम लगाना है.
Railtel Share Price History
Railtel Corporation का शेयर 285 रुपए के स्तर पर है. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 296 रुपए का है जो इसने आज बनाया है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 6 फीसदी, एक महीने में 35 फीसदी, छह महीने में 130 फीसदी, इस साल अब तक 125 फीसदी, एक साल में 105 फीसदी की एकतरफा तेजी है.
95 रुपए में आया था इसका IPO
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
फरवरी 2021 में रेलटेल कॉर्पोरेशन का आईपीओ आया था. इस आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस केवल 95 रुपए का था. उसके मुकाबले यह करीब तीन गुना उछल चुका है. रेलटेल प्रमुख रूप से information और communications टेक्नॉलाजी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम करती है. कंपनी के पास बड़ा ऑप्टिकल फाइबर का नेटवर्क है. यह एक मिनिरत्न कंपनी है. यह इंडियन रेलवे के लिए टेलीकॉम सर्विस और ट्रेन सेफ्टी फीचर को मॉडर्न एंड एडवांस बनाने का काम भी करती है. सभी स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम मैनेज करने का काम भी यही कंपनी करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है.
02:23 PM IST