व्हिस्की बनाने वाली कंपनी का कारनामा, डकार गई उत्तर प्रदेश सरकार के 1,078 करोड़ रुपए, CAG की रिपोर्ट में पर्दाफाश
Radico Khaitan Limited: शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश सरकार को 1078.09 करोड़ की एक्साइज ड्यूटी सहित टैक्स का भुगतान कम किया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Radico Khaitan Limited: शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश सरकार को 1078.09 करोड़ की एक्साइज ड्यूटी सहित टैक्स का भुगतान कम किया है. CAG की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. रेडिको खेतान लिमिटेड (Radico Khaitan Limited) कंपनी 8 पीएम व्हिस्की और मैजिक मोमेंट्स वोदका बनाती है. CAG की रिपोर्ट में बताया गया है कि रेडिको खेतान लिमिटेड, रामपुर के सहायक आबकारी आयुक्त आबकारी रिकॉर्ड में दिखाई गई इनपुट एक्साइज सामग्री के उपभोग की निगरानी करने में विफल रहे.
1078 करोड़ रुपये का एक्साइज बकाया
इससे इनपुट एक्साइज सामग्री के कंजंप्शन में अंडरस्टेटमेंट का पता नहीं चल पाया, जिसमें 2013-14 से 2019-20 की अवधि के दौरान 1,078.09 करोड़ रुपये (482.34 करोड़ रुपये के ब्याज सहित) का एक्साइज राजस्व शामिल है.
इनकम टैक्स डॉक्यूमेंट्स में अंतर
शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले मोलासेस, अनाज और जौ माल्ट से संबंधित मटेरियल्स की जांच ऑडिटर द्वारा की गई. इसने मोलासेस, अनाज और जौ के माल्ट के कंजंप्शन (उपभोग) के आंकड़ों की तुलना करदाता द्वारा आयकर विभाग को दिए गए वैधानिक रिटर्न और सहायक आबकारी आयुक्त (एईसी), रेडिको खेतान लिमिटेड, रामपुर के रिकॉर्ड में मौजूद मात्राओं के साथ की थी. इसमें सामने आया कि आयकर विभाग को दिए गए रिकॉर्ड और राज्य आबकारी विभाग में उपलब्ध रिकॉर्ड में फर्क था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CAG की रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोग की गई सामग्री में पाई गई भिन्नताएं दर्शाती हैं कि टैक्स निर्धारिती ने उत्पाद शुल्क रिकॉर्ड में इनपुट वस्तुओं की खपत कम बताई थी, जिसमें 595.75 करोड़ रुपये का उत्पाद शुल्क राजस्व शामिल था, जिस पर 482.34 करोड़ रुपये का ब्याज लगाया गया था. रेडिको खेतान कंपनी राज्य के उत्पाद शुल्क राजस्व में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान देती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:10 PM IST