दमानी पोर्टफोलियो के स्टॉक ने दिया ₹150 का डिविडेंड, Q4 में ₹88.20 करोड़ का मुनाफा, सोमवार को रखें नजर
Dividend Stocks: वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28.36 फीसदी बढ़ा है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है.
Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स सेक्टर की वीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (VST Industries) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28.36 फीसदी बढ़ा है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. कंपनी ने 1500% डिविडेंड का ऐलान किया है. बता दें कि VST Industries दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) के पोर्टफोलियों में शामिल है.
VST Industries Q4FY24: कैसे रही नतीजे?
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में VST Industries का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 88.20 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 68.70 करोड़ रुपये था. वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 505.51 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में आय 405.16 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Dividend देने में इस कंपनी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, निवेशकों को एक ही झटके में मिलेगा 1500% का मुनाफा
VST Industries Dividend Details
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, VST Industries के बोर्ड ने शेयरधारकों को बंपर डिविडेंड का तोहफा दिया. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 150 रुपये यानी 1500% प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की. इससे पहले, कंपनी 4 अगस्त 2023 को 150 रुपये, 13 जुलाई 2022 को 140 रुपये और 16 जुलाई 2021 को 114 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की थी.
Radhakishan Damani Portfolio Stock
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की VST Industries में 1.95 फीसदी हिस्सेदारी है. दमानी के पास कंपनी के 301419 शेयर्स हैं. शुक्रवार (25 अप्रैल) को शेयर 2.21 फीसदी बढ़कर 4118.85 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Q4 Results: PSU Bank ने किया नतीजों का ऐलान, 45% बढ़ा मुनाफा, शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:25 PM IST