छोटी राशि का लोन देने वाली माइक्रोफाइनेंस के आए नतीजे, Q3 में मुनाफा 79% बढ़ा, 1 साल में पैसा डबल कर चुका है स्टॉक
Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन का नेट प्रॉफिट 79% बढ़कर 127 करोड़ रुपये हो गया. एसेट क्वालिटी में सुधार, लोन ग्रोथ और हाई इंटरेस्ट इनकम के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.
Q3 Results: छोटी राशि का लोन देने वाली स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Spandana Sphoorty Financial का नेट प्रॉफिट 79% बढ़कर 127 करोड़ रुपये हो गया. एसेट क्वालिटी में सुधार, लोन ग्रोथ और हाई इंटरेस्ट इनकम के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.
Spandana Sphoorty Financial: कैसे रहे नतीजे?
हैदराबाद के वित्तीय संस्थान ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय 75% बढ़कर 657 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 375 करोड़ रुपये थी. कंपनी की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम भी 60% बढ़कर 407 करोड़ रुपये हो गई. वित्तीय संस्था के कर्जदारों की संख्या बढ़कर 29.6 लाख हो गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ सक्सेना ने एक बयान में कहा, एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और सकल एनपीए अनुपात 5.31 से घटकर 1.51 रह गया है. वहीं नेट एनपीए अनुपात 2.52 से घटकर 0.48 फीसदी रह गया है.
Spandana Sphoorty Financial Share Price
माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial Share Price) के शेयर ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यानी इसने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया. स्टॉक 1 महीने में 16 फीसदी, 3 महीने में 41 फीसदी और 1 साल में 100 फीसदी से ज्यादा उछला है. 20 जनवरी को बीएसई पर स्टॉक 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1152.20 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1243.10 और लो 478.85 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,201.03 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- ₹10 से सस्ते स्टॉक ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, सिर्फ 6 महीने में शेयर दे चुका है 110% रिटर्न
08:43 PM IST