Indian Oil ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट में आया 37% का बंपर उछाल
PSU Stock और ऑयल एंड गैस सेक्टर की दिग्गज कंपनी Indian oil ने पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 37 फीसदी का उछाल आया है. जानिए पूरी डीटेल.
पब्लिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडियन ऑयल ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए रिजल्ट (Indian Oil Q1 Results) का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14735.30 करोड़ रुपए और स्टैंडअलोन आधार पर 13750 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 1992.53 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 10059 करोड़ रुपए का था. तिमाही आधआर पर प्रॉफिट करीब 37 फीसदी उछला है. स्टैंडअलोन रेवेन्यू 221145 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 251929 करोड़ रुपए का था. रिजल्ट के बाद शेयर में एक चौथाई फीसदी की गिरावट है और यह 95.25 रुपए (Indian Oil share price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Indian Oil Q1 result details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर जून तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 221145 करोड़ रपुए रहा. मार्च तिमाही में यह 226492 करोड़ रुपए था. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स तिमाही आधार पर 12215 करोड़ रुपए से बढ़कर 18073 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 10058 करोड़ रुपए से बढ़कर 13750 करोड़ रुपए रहा. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 7.30 रुपए से बढ़कर 9.98 रुपए रहा.
रिफाइनरी मार्जिन 8.34 डॉलर रहा
अप्रैल-जून तिमाही में ऐवरेज ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन यानी GRM 8.34 डॉलर प्रति बैरल रहा. एक साल पहले जून तिमाही में यह 31.81 डॉलर प्रति बैरल था. डेट इक्विटी रेशियो 0.98 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी पर आ गया.
प्रॉफिट मार्जिन 6.22 फीसदी रहा
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ऑपरेटिंग मार्जिन पहली तिमाही में 8.60 फीसदी रहा जो मार्च तिमाही में 5.47 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में माइनस 0.59 फीसदी था. नेट प्रॉफिट मार्जिन तिमाही आधार पर 4.44 फीसदी से बढ़कर 6.22 फीसदी पर पहुंच गया.
रेवेन्यू डीटेल
रेवेन्यू डीटेल की बात करें तो पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का रेवेन्यू 211043 करोड़ रुपए रहा. पेट्रोकेमिकल रेवेन्यू 6,728 करोड़ रुपए और अदर बिजनेस रेवेन्यू 7839 करोड़ रुपए का रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:00 PM IST