बाजार बंद होने के बाद आया PSU Bank का आया रिजल्ट, प्रॉफिट 23% फिसला; जानें पूरी डीटेल
PSU Bank: बाजार बंद होने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने Q3 रिजल्ट जारी किया है. मुनाफे में 23 फीसदी की गिरावट आई है. छह महीने में इस PSU Bank Stock ने 50 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. बैंक के मुनाफे में गिरावट आई है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 23 फीसदी की गिरावट के साथ 502 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में करीब 2 फीसदी की तेजी आई और यह 1988 करोड़ रुपए रही. रिजल्ट के बाद शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 43 रुपए (UCO Bank Share Price) पर बंद हुआ.
UCO Bank Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर यूको बैंक का नेट प्रॉफिट 502.83 करोड़ रुपए रहा जो Q2 में 401.67 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 652.97 करोड़ रुपए था. Q3 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट बिफोर प्रोविजनिंग 1119.14 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 1353.91 करोड़ रुपए था.
NPA में सुधार, रिटर्न ऑन असेट्स बढ़ा
असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए तीसरी तिमाही में 3.85% रहा जो दूसरी तिमाही में 4.14% और एक साल पहले समान तिमाही में 5.63% था. नेट एनपीए 0.98% रहा जो एक दूसरी तिमाही में 1.11% और एक साल पहले 1.66 फीसदी था. रिटर्न ऑन असेट्स ROA तीसरी तिमाही में 0.67% रहा जो सितंबर तिमाही में 0.54% और एक साल पहले 0.85% था.
04:42 PM IST