बाजार बंद होने के बाद PSU Bank के आए नतीजे, Q1 में मुनाफा 13.68% बढ़कर ₹3679 करोड़, NII 6.47% बढ़ी
Union Bank Q1 Results: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में पीएसयू बैंक का मुनाफा 13.68% बढ़ा है. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 6.47 फीसदी की बढ़ी है.
Union Bank Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने पहली तिमाही में नतीजे जारी किए हैं. सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में पीएसयू बैंक का मुनाफा 13.68% बढ़ा है. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 6.47 फीसदी की बढ़ी है. वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की नेट एनपीए और ग्रॉस एनपीए में गिरावट आई है. शुक्रवार (19 जुलाई) को शेयर 0.48 फीसदी गिरकर 135.60 के स्तर पर बंद हुआ.
Union Bank Q1 Results: कैसे रहे नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर पीएसयू बैंक का मुनाफा 3,236 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये हो गया. जबकि NII 8,840 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,412 करोड़ रुपये हो गई. पहली तिमाही में कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 17.02 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को मिले दो गुड न्यूज; शेयर में 4 दिनों से जारी गिरावट थमी, 3 महीने में 137% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
जून तिमाही में बैंक का नेट एनपीए सालाना आधार पर 1.03 फीसदी से घटर 0.90 फीसदी हो गया. वहीं, ग्रॉस एनपीए 4.76 फीसदी से घटकर 4.54 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर NIM 3.0 फीसदी से घटकर 3.05 फीसदी रही. हालांकि, पहली तिमाही में सालना आधार पर बैंक का प्रोविजन 2,005 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,756 करोड़ रुपये हो गया.
घरेलू डिपॉजिट में सालाना आधार पर 8.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 30 जून तक बैंक के पास कुल डिपॉजिट बेस 12,24,191 करोड़ रुपये है. बैंक के कुल कारोबार में सालाना आधार पर 9.76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें ग्रॉस एडवांस में सालाना आधार पर 11.46% का इजाफा हुआ है और कुल डिपॉजिट में सालाना धआधार पर 8.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. 20 जून तक बैंक का कुल कारोबार 21,36,405 करोड़ रुपये है.
बैंक के रैम क्षेत्र में सालाना आधार पर 14.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जहां YoY आधार पर रिटेल में 12.28 फीसदी, कृषि में 23 फीसदी और एमएसएमई एडवांस में 7.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. घरेलू एवडांस के प्रतिशत के रूप में RAM अग्रिम 57.83 फीसदी है.
09:17 PM IST