इस पावर कंपनी को मिले 2 ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 1 साल में दिया 170% रिटर्न
Power Stocks: पावर कंपनी को वीकेंड में 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 25.76 करोड़ रुपये है.
Power Stocks: वीकेंड में पावर कंपनी जीई पावर इंडिया लिमिटेड को गुड न्यूज मिला है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, पावर कंपनी को शनिवार (30 मार्च) 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 25.76 करोड़ रुपये है. 28 मार्च को शेयर 1.43 फीसदी बढ़कर 265.35 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर ने 1 साल में 171 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
GE Power India Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, पावर कंपनी को एनटीपीसी (NTPC) से एनटीपीसी सोलापुर में जेनरेटर COH के लिए सर्विस का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 5.84 करोड़ रुपये का है. इस ऑर्डर को 28 दिनों में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- कमाल का Power Stock! 3 साल में दिया 10000% रिटर्न, लगातार दूसरे दिन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
वहीं, GE Power India को दूसरा ऑर्डर UPRVUNL-Harduaganj से मिला है. इसके तहत, कंपनी को जेनरेटर रोटर की सप्लाई करना है. यह ऑर्डर 21 महीनों में पूरा करना है. ऑर्डर की वैल्यू 19.92 करोड़ रुपये है.
GE Power India share price history
मल्टीबैगर पावर स्टॉक का 52 वीक हाई 323.95 और लो 98.20 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,783.88 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी बढ़ा है जबकि एक महीने में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इस साल अब तक शेयर 16 फीसदी से ज्यादा उछला है. 6 महीने में शेयर 60 फीसदी और 1 साल में 171 फीसदी का रिटर्न मिला है. जबकि 2 वर्ष में 92 फीसदी बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 2 साल में मिला 215% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:00 AM IST