Q4 में Power PSU का घटा मुनाफा, निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा; 1 साल में 85% रिटर्न
Power PSU Stock: पावर ट्रांसमिशन की महारत्न कंपनी PowerGrid ने चौथी तिमाही में कमजोर रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट और रेवेन्यू घटा है. हालांकि, निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया गया है.
Power PSU Stock: पावर ट्रांसमिशन की दिग्गज कंपनी पावरग्रिड ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में गिरावट आई है. एक्सचेंज पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, Q4 में पावग्रिड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12557 करोड़ रुपए से घटकर 12305 करोड़ रुपए पर आ गया. नेट प्रॉफिट 4323 करोड़ रुपए से घटकर 4166 करोड़ रुपए पर आ गया. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 4.67 रुपए पर स्थिर रहा. यह शेयर 326 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 328 रुपए (PowerGrid Share Price) का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.
PowerGrid Q4 Results
स्टैंडअलोन आधार पर रिजल्ट की बात करें तो Q4 में PowerGrid का नेट प्रॉफिट 4128 करोड़ रुपए का रहा और रेवेन्यू 12254 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 4216 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 12097 करोड़ रुपए रहा. स्टैंडअलोन आधार पर FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15475 करोड़ रुपए और ऑपरेशनल रेवेन्यू 45815 करोड़ रुपए रहा. कंसोलिडेटेड आधार पर पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15573 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 46913 करोड़ रुपए रहा.
PowerGrid Dividend Details
Q4 रिजल्ट के साथ में पावरग्रिड ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 27.50% यानी प्रति शेयर 2.75 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया गया है. AGM के 30 दिनों के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है. FY24 में कंपनी ने दो अंतरिम डिविडेंड भी दिया है जो 8.5 रुपए का है. इस तरह पूरे फिस्कल में कंपनी ने 11.25 रुपए का डिविडेंड दिया है.
FY24 में 12500 करोड़ का कैपेक्स किया गया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पावरग्रिड इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन बिजनेस में है. FY24 में पावरग्रिड और इसकी सब्सिडियरी ने 19720 MVA की ट्रांसफॉर्मेंशन कैपिसिटी जोड़ी. इसके अलावा 6 सब-स्टेशन और 4036 सर्किट किलोमीटर की ट्रांसमिशन लाइन बिछाई गई. 12500 करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया गया.
PowerGrid Share Price History
पावरग्रिड का शेयर 326 रुपए के ऑल टाइम हाई पर है. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 3.5 फीसदी, दो हफ्ते में 8 फीसदी, एक महीने में 15 फीसदी, तीन महीने में करीब 16 फीसदी, इस साल अब तक 37 फीसदी, छह महीने में 55 फीसदी और एक साल में 85 फीसदी का रिटर्न दिया है.
09:45 PM IST