PNB की Q3 इनकम मे अच्छी बढ़ोतरी, जानिए फंसे कर्ज को निकालने में कैसा रहा प्रदर्शन
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को चालू कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर Q3 तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से बैंक को घाटा हुआ है.
सितंबर-तिमाही में बैंक को 507.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. (Dna)
सितंबर-तिमाही में बैंक को 507.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. (Dna)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को चालू कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर Q3 तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से बैंक को घाटा हुआ है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 246.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. वहीं सितंबर-तिमाही में बैंक को 507.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.
PNB ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 15,967.49 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 14,854.24 करोड़ रुपये थी.
बैंक ने आलोच्य तिमाही में फंसे कर्ज के एवज में 4,445.36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह राशि 2,565.77 करोड़ रुपये रही थी.
एकीकृत आधार पर बैंक को 2019-20 की तीसरी तिमाही में 501.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 249.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एकीकृत आधार पर तिमाही में आय 16,211.24 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 15,104.94 करोड़ रुपये थी. बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सकल कर्ज का कम होकर 16.30 प्रतिशत रही.
एक साल पहले इसी तिमाही में यह 16.33 प्रतिशत थी. बैंक का शुद्ध एनपीए (फंसा कर्ज) आलोच्य तिमाही में घटकर 7.18 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 8.22 प्रतिशत थी.
04:24 PM IST